गिम्बल कैमरा सिस्टम वाली Vivo X60 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, स्पेक्स और उपलब्धता

गिम्बल कैमरा सिस्टम वाली Vivo X60 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, स्पेक्स और उपलब्धता
HIGHLIGHTS

Vivo X60 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च

Rs 37,990 से शुरू होती है Vivo X60 सीरीज़ की कीमत

2 अप्रैल से शुरू होगी Vivo X60 सीरीज़ की सेल

Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है। फोंस फ्लैगशिप ग्रेड के हार्डवेयर और दूसरी जनरेशन के गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ आए हैं। Vivo X60 और X60 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और X60 Pro+ स्नैपड्रैगन 888 से लैस है। फोन पर Zeiss ओप्टिक्स के कैमरा मिलते हैं और यह एंडरोइड 11 पर काम करता है। चलिए जानते हैं भारत में आई Vivo X60 series के बारे में…

Vivo X60 सीरीज़ की कीमत और उपलब्धता

Vivo X60 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 37,990 है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 41,990 रखी गई है। Vivo X60 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 49,990 है जबकि Vivo X60 Pro+ के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 69,990 है।

Vivo X60, X60 Pro and X60 Pro+ price and availability

Vivo X60 series को 2 अप्रैल से सेल में आएगा और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह सेल किया जाएगा।

Vivo X60 और X60 Pro स्पेक्स

Vivo X60 और X60 Pro को सेम मेटल और ग्लास बिल्ड और सिमिलर डिज़ाइन दिया गया है। Vivo X60 की थिकनेस 7.4mm है और इसका वज़न 176 ग्राम है। X60 Pro की थिकनेस 7.6mm और वज़न 179 ग्राम है। बैक पैनल को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Vivo X60 और X60 Pro में 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है। X60 में फ्लैट स्क्रीन दी गई है जबकि X60 Pro कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है। दोनों डिस्प्ले X60 Pro रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर रखा गया है।

Vivo X60 और X60 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर CPU होगा और इसे एड्रेनो 650 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिला है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Funtouch 11.1 पर काम करेगा।

Vivo X60 और X60 Pro में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। X60 का प्राइमरी कैमरा को OIS सपोर्ट दिया गया है जबकि X60 Pro में दूसरी जनरेशन का गिम्बल स्टेबलाइजेशन सिस्टम दिया गया है। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 4K UHD का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Vivo X60 में 4,300mAh की बैटरी मिल रही है जबकि X60 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है और इसे 33W फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है।

Vivo X60 Pro+ स्पेक्स

Vivo X60 Pro+ को मेटल आर ग्लास कन्स्ट्रकशन के साथ बनाया गया है और इसकी थिकनेस 9.1एमएम और वज़न 191 ग्राम हैं। फोन में 5.56 इंच की फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्क्रीन को 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और Schott Xensation Up कवर ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

Vivo X60 Pro+ specifications

Vivo X60 Pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर CPU एड्रेनो 660 GPU के साथ काम करेगा और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11.1 पर काम करता है।   

Vivo X60 Pro+ के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। डिवाइस का दूसरा कैमरा 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ, तीसरा 32MP टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और चौथा 8MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ काम करता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 8K UHD व 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo