Just Arrived: Vivo X100, X100 Pro में होगा एक Best, Fantastic कैमरा, देखें ये Amazing डिटेल्स

HIGHLIGHTS

एक टिप्स्टर की ओर से Vivo X100 और Vivo X100 pro स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया गया है।

Vivo X100 Pro Model में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ हो सकता है, इसके अलावा इसका अपर्चर f/1.75 होने वाला है।

Vivo X100 में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ आ सकता है, इसका अपर्चर f/1.6 होने वाला है।

Just Arrived: Vivo X100, X100 Pro में होगा एक Best, Fantastic कैमरा, देखें ये Amazing डिटेल्स

कुछ समय से Vivo X100 Series को लेकर बहुत से रुमर्स और लीक सामने आए हैं। इस सीरीज में ऐसा भी कहा जा रहा है कि तीन मॉडल यानि Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Plus होने वाले हैं। हालांकि अब इन फोन्स को लेकर नई डिटेल्स सामने आई हैं। असल में, एक टिप्स्टर के माध्यम से Vivo X100 और Vivo X100 Pro के कैमरा डिटेल्स को सामने रखा गया है। आइए जानते है कि इन दोनों ही फोन्स में कैसा कैमरा होने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 और Vivo X100 Pro संरतफोन्स मॉडल के कैमरा डिटेल्स Tipster Ishan Agarwal की ओर से सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon GIF Sale 2023 का आखिरी दिन, Premium Tablets पर फिर नहीं मिलेंगी ऐसी जबरदस्त डील्स, देखें Offer

ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा हो सकता है, जो Optical Image Stabilisation के साथ आने वाला है, इसमें f/1.75 अपर्चर होने वाला है।

Vivo X100 Pro Camera Details

इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, इसे f/2/0 अपर्चर पर लाया जा सकता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का ही पेरिस्कोप लेंस भी होने वाला है, यह एक टेलीफोटो लेंस होगा जो OIS सपोर्ट से लैस हो सकता है। जानकारी मिल रही है कि इस डिवाइस के माध्यम से आप 8K Video Recording कर सकते हैं।

Vivo X100 Camera Details

आइए अब जानते है कि आखिर Vivo X100 स्मार्टफोन में कैसा कैमरा हो सकता है। इस डिवाइस को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें एक 50MP का मेन कैमरा होने वाला है, जो OIS के साथ आएगा, इसका अपर्चर f/1.6 होने वाला है। Vivo X100 में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी हो सकता है, जो f/2/0 अपर्चर से लैस होगा। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 64MP का 3X टेलीफोटो लेंस भी होने वाला हा, यह OIS के अलावा f/2.6 अपर्चर पर आएगा।

यह भी पढ़ें: आ गया Jio का Fantastic और Attractive Recharge, खरीदने पर मिलेंगे Awesome Benefits

Vivo X100 Series में हो सकते हैं ये कैमरा सेन्सर

Report की मानें तो Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में Sony IMX920 और IMX989 प्राइमेरी कैमरा हो सकते हैं। इसके अलावा फोन में Samsung JN1 लेंस अल्ट्रा वाइड शॉट के लिए हो सकते हैं। इतना ही नहीं एक OmniVision OV64B कैमरा को Periscope telephoto shots के लिए रखा जा सकता है। यह भी जानकारी मिल रही है कि Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन्स में Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलने वाला है।

Vivo X100 Specifications and Feature

Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 2800×1260 पिक्सेल AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 1120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन को अलग अलग चार रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया जा सकता है। इस फोन को 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB मॉडल में खरीदा जा सकता है। फोन में एक 5000mAH की बैटरी मिल सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: Greatest Best Affordable फोन, Killer हैं इनके स्पेक्स, लिस्ट में Redmi A2, itel P55 और Galaxy M13

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo