‘वीवो वी9 यूथ’ ड्यूअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च

‘वीवो वी9 यूथ’ ड्यूअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को 'वीवो वी9 यूथ' स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा, कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो वी9 का विशेष संस्करण है।

चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को 'वीवो वी9 यूथ' स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा, कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो वी9 का विशेष संस्करण है। 

'वीवो वी9 यूथ' की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। इसमें 6.3 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले 2.0, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिछला कैमरा, 16 मेगापिक्सल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस अगला कैमरा, 32 जीबी और 256 जीबी रैम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

वीवो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केनी जेंग ने कहा, "'वीवो वी9 यूथ' के लांच के साथ हम अपने फ्लैगशिप वी9 के नए अवतार में हमारे युवा और आधुनिक ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आए हैं।"

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3260 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रायड 8.1 पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। 

'वीवो वी9 यूथ' वीवो के अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह की 'गेम मोड' के साथ आता है, जो यूजर्स को गेम खेलने के दौरान सभी मैसेजेज, कॉल्स और एलर्ट्स को ब्लॉक करने की सुविधा देती है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo