Apple iPhone X के जैसे दिखता है Vivo V9, लीक से हुआ खुलासा

HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि यह फ़ोन बाज़ार में पहले से ही मौजूद Vivo V7 की जगह लेगा.

Apple iPhone X के जैसे दिखता है Vivo V9, लीक से हुआ खुलासा

वीवो ने अभी हाल ही में Vivo APEX स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी जल्द ही बाज़ार में Vivo V9 को भी पेश कर सकती है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन हो सकता है. उम्मीद है कि यह फ़ोन बाज़ार में पहले से ही मौजूद Vivo V7 की जगह लेगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

अभी कुछ दिनों पहले ही इस फ़ोन को चीन में एक बिलबोर्ड ऐड पर देखा गया था. इसकी कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई हैं. सामने से इस फ़ोन का डिज़ाइन iPhone X की तरह दिखाई देता है, इसमें भी iPhone X की तरह डिस्प्ले मौजूद है. इस फ़ोन का भी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो आम स्मार्टफोंस की तुलना में काफी ज्यादा होगा.

वैसे बता दें, इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि, इस फ़ोन में 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo