20MP सेल्फी कैमरे से लैस Vivo V5s की कीमत में हुई है कटौती

HIGHLIGHTS

आप भी काफी दिनों से सस्ते में इस कंपनी का को ऐसा फ़ोन लेना चाहते हैं जो सेल्फी सेंट्रिक है तो आज फ्लिपकार्ट आपको एक अच्छा मौका दे रहा है.

20MP सेल्फी कैमरे से लैस Vivo V5s की कीमत में हुई है कटौती

VIVO बाज़ार में अपने सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोंस के लिए जाना जाता है. अगर आपको भी VIVO के सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोंस पसंद हैं और आप भी काफी दिनों से सस्ते में इस कंपनी का को ऐसा फ़ोन लेना चाहते हैं जो सेल्फी सेंट्रिक है तो आज फ्लिपकार्ट आपको एक अच्छा मौका दे रहा है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर VIVO V5s के 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम से लैस वेरियंट पर डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, VIVO V5s की वैसे तो कीमत Rs.18,990 है, लेकिन कीमत में कटौती के बाद यह सिर्फ Rs. 15,990 में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रहा है.

VIVO V5s में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. साथ ही इस फ़ोन में मीडियाटेक MT6750 64-बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर भी दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz है.

इसके अलावा इस वेरियंट में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 13MP के रियर और 20MP फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसमें 3000 mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक 4G VOLTE स्मार्टफ़ोन है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo