भारत में इस कीमत में आएगी Vivo V27 series, देखें कब होगा लॉन्च

भारत में इस कीमत में आएगी Vivo V27 series, देखें कब होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Vivo V27 series मार्च में भारत में लॉन्च होगी

भारत में Vivo V27 की कीमत लगभग 35,000 रुपये होगी

Vivo V27 Pro की कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी

Vivo V27 सीरीज़ पर कुछ समय से काम चल रहा है और यह Vivo V25 फोन के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। हाल ही में, 91मोबाइल्स ने विशेष रूप से MediaTek Dimensity चिपसेट और पिछली पीढ़ी के मॉडल के समान एक रंग बदलने वाले बैक पैनल जैसे फोन के बारे में कुछ प्रमुख स्पेक्स का खुलासा किया था। अब, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वीवो वी27 सीरीज़ की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत की जानकारी सामने आई है। वैनिला Vivo V27 को भारत में नए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 एसओसी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

सूत्र बताते हैं कि Vivo V27 सीरीज फ्लैगशिप मीडियाटेक चिपसेट, फ्लैगशिप सोनी IMX कैमरा सेंसर और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगी, जिसमें वैनिला Vivo V27 भी शामिल है। Vivo V27 के लॉन्च की टाइमलाइन और फोन की प्राइस रेंज देखें।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Status पर रिएक्ट करना हुआ और भी दिलचस्प, ये रहे 5 लेटेस्ट धांसू फीचर्स

Vivo V27 भारत में कब होगा लॉन्च 

सूत्रों के मुताबिक Vivo V27 series मार्च में भारत में लॉन्च होगी। इसका मतलब है कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि ब्रांड जल्द ही देश में फोन को टीज करना शुरू कर देगा।

vivo v27

Vivo V27, Vivo V27 Pro की कीमत 

सूत्रों के मुताबिक, भारत में Vivo V27 की कीमत लगभग 35,000 रुपये होगी, जबकि Vivo V27 Pro की कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी।

Vivo V27 स्पेसिफिकेशंस 

जैसा कि कहा गया है, बेस Vivo V27 को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 के साथ शिप करने वाला देश का पहला होगा, जबकि Vivo V27 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आएगा। Vivo V27 और Vivo V27 Pro दो स्टोरेज वैरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएंगे। फोन के दो रंगों में आने की उम्मीद है जिसमें काला और एक रंग बदलने वाला नीला एडिशन होगा। 

यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे के लिए चाहिए बढ़िया तोहफा तो iPhone 13 Mini क्यों नहीं? Amazon दे रहा है भारी डिस्काउंट

नया Vivo V27 और V27 Pro एक महीने में लॉन्च होने पर फ्लिपकार्ट, वीवो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से बेचा जाएगा। फिलहाल Vivo फोन के बारे में यही जानकारी सामने आई है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo