200MP अल्ट्रा-क्लैरिटी कैमरा, 6580mAh तक बैटरी और बहुत कुछ, इंडिया में लॉन्च हुए Redmi के दो नए धुरंधर स्मार्टफोन

200MP अल्ट्रा-क्लैरिटी कैमरा, 6580mAh तक बैटरी और बहुत कुछ, इंडिया में लॉन्च हुए Redmi के दो नए धुरंधर स्मार्टफोन

Xiaomi ने फाइनली अपनी लेटेस्ट Redmi Note 15 Pro सीरीज को भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया है जिसमें दो स्मार्टफोन्स–Note 15 Pro और Note 15 Pro+ शामिल हैं। दोनों डिवाइसेज को 200MP के नए अल्टीमेट-क्लैरिटी कैमरा, IP69K तक की डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग, बड़ी AMOLED डिस्प्ले और बहुत कुछ दिया गया है, जो इस सेगमेंट में इन्हें सबसे दमदार कॉम्पिटीटर्स के बीच खड़ा करता है। इन नए रेडमी फोन्स को मिड-प्रीमियम प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया गया है। आइए देखते हैं दोनों स्मार्टफोन्स कैसे फीचर्स ऑफर करते हैं, और साथ ही इनकी कीमत और उपलब्धता पर भी एक नज़र डालेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Redmi Note 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 15 Pro में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K (2772 × 1280 पिक्सल) है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10+ और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करती है, वहीं सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है। फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा। कैमरा सेक्शन की बात करें तो Redmi Note 15 Pro में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी के मामले में यह फोन 6580mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 45W टर्बो चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट शामिल हैं। यह Titanium Color, Glacier Blue, Mist Purple और Black कलर ऑप्शन्स में भारत में आया है।

Redmi Note 15 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 15 Pro+ की डिस्प्ले, सुरक्षा और IP रेटिंग बिल्कुल Pro मॉडल जैसे हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 4 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। बात करें स्टोरेज वेरिएंट्स की तो इस मामले में भी दोनों फोन बिल्कुल एक जैसे हैं। दोनों फोन्स के रियर कैमरा सेटअप में भी कोई अंतर नहीं है। हालांकि, Pro+ मॉडल में फ्रंट कैमरा 32MP का है।

बैटरी के मामले में Redmi Note 15 Pro Plus में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W HyperCharge फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi 6E, NFC, Bluetooth 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स और Dolby Atmos शामिल हैं। इसे भारत में Mocha Brown, Glacier Blue और Black कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।

Redmi Note 15 Pro सीरीज की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 15 Pro को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं दूसरी ओर, Redmi Note 15 Pro Plus भारत में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया है। कंपनी इंट्रोडक्ट्री ऑफर में दोनों फोन्स पर ICICI और HDFC कार्ड्स के जरिए 3000 रुपये की छूट दे रही है। हैंडसेट्स को 1999 रुपये में Amazon से प्री-बुक किया जा सकता है। Note 15 Pro सीरीज की सेल 4 फरवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी का खज़ाना है 2013 में आई ये ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म, ओटीटी पर खूब बटोर रही सुर्खियां, अच्छी है रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo