Vivo V25 Pro को टक्कर देने के लिए बाजार में उपलब्ध हैं ये फोंस, जानें फीचर्स और स्पेक्स

Vivo V25 Pro को टक्कर देने के लिए बाजार में उपलब्ध हैं ये फोंस, जानें फीचर्स और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

वीवो वी25 प्रो दो रंगों में आता है - सेलिंग ब्लू और प्योर ब्लैक

Vivo V25 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

नथिंग, वनप्लस आदि के फोंस हैं शामिल

वीवो ने बुधवार को भारत में वाई सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी25 प्रो लॉन्च किया। इसे दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB RAM + 128GB ROM और 12GB RAM + 256GB ROM शामिल हैं। इन दोनों वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 39,999 रुपये है। साथ ही, वीवो वी25 प्रो दो रंगों में आता है – सेलिंग ब्लू और प्योर ब्लैक।

वीवो वी25 प्रो की खासियत इसका डिजाइन है। फोन कर्व्ड फ्रंट डिस्प्ले और कलर चेंजिंग बैक के साथ जारी है। डिजाइन ऑल ग्लास है, जो फोन को प्रीमियम लुक देता है। इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन की है और यह AMOLED स्क्रीन है। इसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, और फोन एक अनुकूली ताज़ा दर का भी समर्थन करता है, जो उपयोग के आधार पर दर तय करता है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।

vivo v25

यह भी पढ़ें: 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले टॉप क्लास रिचार्ज प्लांस, एक ही रिचार्ज से लाइफ जो जाएगी झिंगालाला

Vivo V25 Pro की टक्कर में ये फोंस हैं शामिल 

Nothing Phone (1)

नथिंग फोन (1) 6.55-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ 60hz से 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ फ्रंट और बैक पर पैक किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालांकि इसे कुल तीन वेरिएंट हैं: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।

Motorola edge 30 

Motorola edge 30 में 6.5 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 10-बिट कलर सपोर्ट करती है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को HDR10+ और DCI-P3 कलर स्पेस दिया गया है। पैनल गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आया है।

फोन स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB या 8GB LPDDR5 रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का बैक एकरिलिक मटिरियल से बना है।

motorola edge 30

Oppo Reno 8 Pro

रेनो 8 रेनो 8 प्रो से काफी अलग नहीं है। सबसे पहले, इसमें प्लास्टिक बिल्ड है, जबकि प्रो मॉडल में ग्लास बैक मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में पहले अंतर के तौर पर आप इस चीज को देख सकते हैं। हालांकि इसके अलावा इसमें आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन (2,400×1,080 पिक्सल) के साथ 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में आपको मीडियाटेक 1300 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus Nord 2T में 6.43-इंच की फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा, स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह फ्रंट कैमरे के लिए ऊपरी बाएं कोने में एक होल-पंच कटआउट के साथ भी आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

OnePlus Nord 2T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। इसके अलावा, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

oneplus nord 2t

यह भी पढ़ें: सैमसंग ने भारत में नए फोल्डेबल फोन के लिए 50 हजार से अधिक प्री-बुकिंग की

Redmi K50i 5G 

Redmi K50i 5G को 6.6-इंच LCD डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच रिस्पॉन्स रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया dगया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 5.080mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो, Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य सैमसंग ISOCELL शूटर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। आगे की तरफ, Redmi K50i में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है।

OnePlus 10R 

OnePlus 10R को दो कलर वेरिएंट सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसे AMOLED रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

OnePlus 10R मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि ओक्टा कोर CPU है और इसे 8GB/12GB LPDDR5 रैम व 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo