भारत आ रहा है Vivo V25 4G, मिल सकते हैं ये फीचर्स

भारत आ रहा है Vivo V25 4G, मिल सकते हैं ये फीचर्स
HIGHLIGHTS

नवंबर में भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है Vivo V25 4G

येलो और ब्लैक ऑप्शन में आ सकता है विवो का नया फोन

Vivo V25 4G के साथ कंपनी बढ़ाएगी अपने लाइनअप को

Vivo ने इस साल के अगस्त और सितंबर के महीनों में V25 सीरीज़ के स्मार्टफोंस भारत में लॉन्च किए हैं और ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ब्रांड, Vivo V25 4G के साथ अपने लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जैसा कि मॉडल के नाम से ही पता चलता है कि, Vivo V25 4G कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ Vivo V25 5G का 4G काउंटरपार्ट है। लेकिन इसकी भारत में पहुँचने की उम्मीद कब की जा सकती है और इसकी पूरी डीटेल्स क्या हो सकती हैं? इसका जवाब आज आपको मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: डेंगू से उबरने के बाद सलमान खान फिर से होस्ट करेंगे बिग बॉस

Vivo V25 4G लॉन्च टाइमलाइन

Vivo V24 4G, भारत में अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। PriceBaba साइटिंग टिप्स्टर, 'Paras Guglani' के अनुसार डिवाइस नवंबर के बीच में कभी भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सटीक लॉन्च डेट और प्राइसिंग डीटेल्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं। डिवाइस 'yellow' और 'black' कलर ऑप्शंस में आ सकता है।

vivo v25 4g

Vivo V25 4G स्पेसिफिकेशंस (अफ़वाह)

उम्मीद की जा रही है कि Vivo V25 4G भारत में रीब्रांडेड Vivo V25e की तरह लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo V25e 4G इस साल के अगस्त महीने में मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है और इसमें 6.44-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 1080 × 2404 पिक्सल रिज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले पैनल पर 1300 निट्स की ब्राइटनेस और NTSC कलर गेमुट की 103% कवरेज भी दी जा रही है।

डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 10T के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट ला रहा है Jio 5G सपोर्ट

यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल f/1.79 प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल f/2.4 bokeh लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ एक f/2.4 अपर्चर लेंस शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 4500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है जो कि सिर्फ 30 मिनट में 58% तक की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo V25, एंडरोइड 12 पर आधारित फनटच OS 12 पर चलता है। फोन में सेक्योरिटी के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी के साथ इसमें फेस अनलॉक फीचर भी शामिल है।

कनेक्टिविटी फ्रंट पर यह डिवाइस ड्यूल-SIM, 4G, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, A-GPS, BeiDou, GLONASS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में एक USB टाइप C पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo