5000 रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो तगड़े स्मार्टफोंस, जानें अब क्या है Vivo V19 और Vivo X50 का नया प्राइस

5000 रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो तगड़े स्मार्टफोंस, जानें अब क्या है Vivo V19 और Vivo X50 का नया प्राइस
HIGHLIGHTS

Vivo के दो लेटेस्ट मोबाइल फोंस की कीमत में कटौती दर्ज की गई है

आपको बता देते हैं कि Vivo V19 और Vivo X50 की कीमत में बड़ी कटौती हुई है

अब वीवो के ये दो नए मोबाइल फोंस आप 5000 रुपये सस्ते में ले सकते हैं

Vivo X50 और Vivo V19 की कीमत में भारत में बड़ी कटौती दर्ज की गई है। आपको बता देते है कि Vivo X50 की कीमत में Vivo की ओर से Rs 5000 की बड़ी कटौती की गई है, इसके अलावा अगर हम मायस्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट को देखें तो इसके माध्यम से सामने आ रहा है कि Vivo V19 के प्राइस में कंपनी की ओर से Rs 3000 कम किये गए हैं। इसका मतलब है कि अब इंडिया के बाजार में यह दोनों ही वीवो के जाने माने फोंस आपको कम कीमत में मिलने वाले हैं। आइये अब एक नजर डालते हैं इन दोनों ही फोंस की नई कीमत या प्राइस पर। अब क्या है Vivo X50 और Vivo V19 का इंडिया के बाजार में नया प्राइस!

Vivo X50 की इंडिया में क्या है नई प्राइस 

आपको बता देते है कि इंडिया के बाजार में Vivo X50 मोबाइल फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में Rs 34,990 में लॉन्च किया गया था, हालाँकि अब एक रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि इसकी कीमत में Rs 5000 की बड़ी कटौती की गई है। इसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन का ऑफलाइन प्राइस अब मात्र Rs 29,990 है, इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo की ओर से इस मोबाइल फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में भी कटौती की है। इस फोन को अब आप मात्र Rs 32,990 में ले सकते हैं। 

Vivo V19 का क्या है इंडिया में प्राइस 

अगर हम Vivo V19 की चर्चा करें तो यह अभी हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V20 की ही पीढ़ी का पुराना फोन है। इस मोबाइल फोन की कीमत में Rs 3000 की बड़ी कटौती इंडिया के मार्किट में देखी गई है। आपको बता देते है कि अब इस मोबाइल फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र Rs 21,990 में लिया जा सकता है। 

Vivo X50 के स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर 

Vivo X50 ड्यूल सिम (नेनो) सपोर्ट करता है और Android 10 पर काम करता है। फोन में 6.56-इंच फुल-HD+ फ्लैट अल्ट्रा O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेन्सर है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेन्सर है और यह सुपर वाइड एंगल लेंस है, तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और चौथा 13 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है आर इसका अपर्चर f/2.48 है। कैमरा 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है।

सेल्फी के लिए Vivo X50 के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एस्ट्रो मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन, सुपर नाइट Vivo X50, प्रो स्पोर्ट्स मोड, मोशन AF ट्रैकिंग और इंस्टेंट Vlog जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo X50 में 256GB स्टोरेज दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo