Vivo V15 स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया हुई शुरू, जानिये कीमत और फीचर्स
Vivo V15 मोबाइल फोन को अभी पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, हालाँकि अब यह मोबाइल फोन प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया के लिए उपलब्ध हो गया है।
Vivo V15 मोबाइल फोन को अभी पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, हालाँकि अब यह मोबाइल फोन प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया के लिए उपलब्ध हो गया है। अभी हाल फिलहाल के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस मोबाइल फोन के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट पर जाकर भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं। यह मोबाइल फोन 1 अप्रैल से सेल के लिए जाने वाला है, और इस मोबाइल फोन को आप इन सभी प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को Paytm Mall, Tata Cliq, के अलावा ऑफलाइन बाजार से भी ख़रीदा जा सकता है।
Surveyअगर हम Vivo V15 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो उसके मुकाबले यह नया मोबाइल फोन कुछ छोटा है। हालाँकि इस मोबाइल फोन में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। तो अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौक़ा है इसे खरीदने का और इसके लिए प्री-बुकिंग करने का…
Vivo V15 कीमत और ऑफर
Vivo V15 की कीमत Rs 23,990 रखी गई है और यह स्मार्टफोन विवो इंडिया-ई स्टोर, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और अन्य ऑफलाइन चैनल्स पर सेल के लिए लाया जाएगा और यह सेल 1 अप्रैल से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Vivo V15 स्मार्टफोन को Bajaj Finserve EMI द्वारा खरीदने पर 10,000 रूपये का एक्सचेंज बायबैक ऑफर मिल मिलेगा और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा डिवाइस को खरीदने पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
यूज़र्स Rs 1,599 की न्यूनतम EMI और 5 प्रितशत तक का अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं। Vivo ने साथ ही रिलायंस जियो के साथ भी साझेदारी भी की है जिसके तहत यूज़र्स को Rs 10,000 तक का लाभ हो सकता है जो जियो विवो क्रिकेट ऑफर के अंतर्गत आता है। साथ ही यूज़र्स को 3.3TB तक जियो 4G डाटा मिलेगा और Vivo V15 को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर Rs 2,000 तक की छूट भी मिलेगी।
Vivo V15 की स्पेसिफिकेशंस
Vivo V15 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है और यह 19:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिला ग्लाश 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Vivo V15 मीडियाटेक हीलियो P70 ओक्टा कोर चिपसेट से लैस है जो 2.1GHz पर क्लोक्ड है और इसे माली-G72 MP3 GPU, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.78 है, वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर विवो ने 32 मेगापिक्सल का कैमरा रखा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरा एप्प को HDR, फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पनोरमा, बोकेह मोड, AI बॉडी शेपिंग और पाम कैप्चर फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB OTG सपोर्ट के साथ और 3.5mm हेडफोन जैक ऑफर करता है। स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जबकि प्रो वैरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया था। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो डुअल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile