पहली बार सामने आया Port-less Apex 2019 कांसेप्ट स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

Vivo ने Apex 2019 में न कोई बटन दिया है और न ही कोई पोर्ट, बल्कि इस दडिवाइस में capacitive buttons और pressure sensors वॉल्यूम और पावर फंक्शन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मैग्नेटिक कनेक्टर भी दिया गया है।

पहली बार सामने आया Port-less Apex 2019 कांसेप्ट स्मार्टफोन

खास बातें:

  • Vivo Apex 2019 में न पोर्ट है, न बटन
  • साउंड प्रोडक्शन के लिए डिस्प्ले का होता है इस्तेमाल
  • पावर और वॉल्यूम बटन्स की जगह होंगी capacitive buttons और pressure sensors.

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Meizu Zero में हमने बटनलेस फ़ोन के रूप में जाना है वहीँ इस तरह का कोई फ़ोन नहीं है जो मेज़ू ने बनाया है। हालांकि वीवो ने ऐसा किया है। जनवरी में वीवो ने Apex 2019 Concept smartphone की घोषणा की थी और MWC 2019 में उसे दिखाया जाना था। उस इवेंट के दौरान तो नहीं लेकिन कंपनी ने Hong Kong में इस तरह के फ़ोन से पर्दा उठा दिया है।

Vivo Apex 2019 Concept में यूनीबॉडी है और यह एक सिंगल ग्लास से बना हुआ है। बटन या पोर्ट न होने की वजह से चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर करने के लिए फ़ोन मैग्नेटिक कनेक्टर का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही Vivo Apex 2019 Concept की OLED की डिस्प्ले full-screen in-display fingerprint sensor,से लैस है यानी आप कहीं भी डिस्पली पर टच करके फ़ोन को लॉक कर सकते हैं। इस समय के उपलब्ध होने वाले फ़ोन्स में इस तरह की सुविधा नहीं दी गयी है। टेक मीडिया की कई रिपोर्ट्स के मुताबिक डिवाइस का यह अनलॉकिंग सिस्टम अच्छा काम कर रहा है।

Vivo Apex 2019 Concept में आपको न कोई बटन मिलेंगी और न ही कोई पोर्ट। इनकी जगह यह फ़ोन pressure sensors, capacitive buttons और a linear motor का इस्तेमाल करेगा। Vivo ने इस टेक्नोलॉजी को Touch Sense का नाम दिया है। Vivo ने फ़ोन के राइट साइड डॉटेड एरिया से बटन का संकेत दिया है। स्क्रीन पर मौजूद वर्चुअल बटन्स डिवाइस पर एम्बेडेड वॉल्यूम  लोकेशन को इंडीकेट। Vivo Apex 2019 Concept  दूसरा दिलचस्प फीचर  Screen SoundCasting technology है जो साउंड  प्रोडक्शन के लिए डिस्प्ले को वाइब्रेट करती है।

इसके साथ ही इसमें Snapdragon 855 SoC, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज हो सकता है। Vivo Apex 2019 Concept एक 5G-ready डिवाइस है और साथ ही इसे कभी भी कमर्शियली लॉन्च नहीं किया जायेगा लेकिन इन सभी टेक्नोलॉजी से लैस वीवो अपना अपकमिंग फ़ोन भी लेकर आएगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Vivo APEX 2019 स्मार्टफोन 24 जनवरी को होगा लॉन्च

लॉन्च से पहले प्रमोशनल तस्वीरों में दिखे Vivo V15 और Pro

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo