चीन में लॉन्च हुआ Vivo S17e, देखें टॉप फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

चीन में लॉन्च हुआ Vivo S17e, देखें टॉप फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास
HIGHLIGHTS

ये हैं Vivo S17e के खास फीचर्स

Vivo S17e में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलती है

मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 SoC से लैस है Vivo S17e

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने अपनी S17 series के तहत S17e फोन को पेश कर दिया है। डिवाइस को चीन में पेश किया गया है। नए स्मार्टफोन ने S16e की जगह ली है। चलिए देखते हैं फोन के अहम स्पेक्स व फीचर्स: 

Vivo S17e डिस्प्ले 

Vivo S17e में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व AMOLED डिस्प्ले है। 

Vivo S17e परफॉरमेंस 

डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 SoC मिलता है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है और इसे 12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS2.2 स्टॉरिज मिलता है। 

vivo s17e

Vivo S17e बैटरी 

Vivo S17e में 4600mAh की बैटरी मिल रही है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Vivo S17e कैमरा 

Vivo S17e में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो OIS सपोर्ट करता है और इसे 2MP सेकंडरी कैमरा का साथ दिया गया है और इसे LED फ़्लैश का साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। 

Vivo S17e कीमत 

Vivo S17e को क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। डिवाइस को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत क्रमश: 2099 yuan ($301) और 2299 yuan ($330) है। इसके अलावा, डिवाइस का 12GB+256GB वर्जन 2499 yuan ($358) में उपलब्ध है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo