Vivo S17 सीरीज इस देश में जल्द हो रही लॉन्च, इन धांसू स्पेक्स के साथ एक नए मॉडल की होगी धमाकेदार एंट्री

Faiza Parveen द्वारा | पब्लिश किया गया 26 May 2023 11:27 IST
HIGHLIGHTS
  • Vivo अपनी S17 series को इसी महीने लॉन्च करने वाला है

  • अपकमिंग सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल होने की संभावना है

  • Vivo S17 और Vivo S17t में चिपसेट के अलावा बाकी सभी स्पेक्स एक जैसे होने की उम्मीद है

Vivo S17 सीरीज इस देश में जल्द हो रही लॉन्च, इन धांसू स्पेक्स के साथ एक नए मॉडल की होगी धमाकेदार एंट्री
Vivo S17 सीरीज इस देश में जल्द हो रही लॉन्च, इन धांसू स्पेक्स के साथ एक नए मॉडल की होगी धमाकेदार एंट्री

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo अपनी S17 series को 31 मई को चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में TechGoing की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि तीनों नए वीवो फोंस को चीन की TENAA अथॉरिटी की ओर से सहमति मिल गई है। 

Vivo S17 और S17 Pro के मॉडल नंबर्स V2283A और V2284A हैं, जबकि V2282A संभावित तौर पर Vivo S17t है। यानि लॉन्च के दिन बाकी दोनों फोंस के साथ एक तीसरे फोन को भी पेश किया जाएगा। आइए देखें TENAA और ने सूत्रों की ओर से आईं लेटेस्ट डिटेल्स…

Vivo series

Vivo S17 और Vivo S17t के स्पेसिफिकेशन्स 

फोंस में 1260×2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इनमें 50MP+8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 50MP फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है। Vivo S17 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G SoC से लैस होगा जबकि Vivo S17t का चिपसेट अभी पता नहीं चला है। डिवाइसेज 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। फोंस में 4,505mAh बैटरी शामिल होने की उम्मीद है। 

Vivo S17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

vivo

यह हैंडसेट 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 1260×2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करेगी। इसके अलावा फोन में 50MP+12MP+8MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होगा जिसके साथ 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें भी 4,505mAh बैटरी दी जा सकती है। 

रिपोर्ट के मुताबिक इन अपकमिंग फोंस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, IR ब्लास्टर भी मिलेगा और इनमें OriginOS 3.1 सॉफ्टवेयर दिया जाएगा। याद रखें कि कंपनी ने अभी तक इनमें से किसी भी डिटेल्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है और केवल Vivo S17 Pro की इमेज TENAA पर देखी गई है। 

Source

Faiza Parveen
Faiza Parveen

Email Email Faiza Parveen

WEB TITLE

Vivo S17 series clears TENNA certification

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें