गूगल प्ले कंसोल से Vivo S10 Pro के की-स्पेक्स का चला पता, मीडियाटेक के इस प्रॉसेसर के साथ ले सकता है एंट्री

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 13 Jul 2021 15:55 IST
HIGHLIGHTS
  • Vivo S10 Pro को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा

  • डिमेनसिटी 1100 chip के साथ आएगा S10 Pro

  • करीब Rs 35000 हो सकती है S10 Pro की कीमत

गूगल प्ले कंसोल से Vivo S10 Pro के की-स्पेक्स का चला पता, मीडियाटेक के इस प्रॉसेसर के साथ ले सकता है एंट्री
Vivo S10 Pro को चीन में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo S10 Pro को चीन में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन को गूगल प्ले कंसोल पर मॉडल नंबर V2121A के साथ देखा गया है जिसे इसके की-स्पेक्स का पता चला है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Vivo S10 Pro को 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। हालांकि, अभी स्क्रीन का साइज़ का पता नहीं चला है। फोन डिमेनसिटी 1100 chip द्वारा संचालित होगा और इसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।  

Vivo S10 Pro की कीमत का अनुमान

इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चला है कि S10 Pro को एंडरोइड 11 OS पर लॉन्च किया जाएगा। जहां तक कीमत की बात है डिजिटल चैट स्टेशन लीकर ने बताया है कि Vivo S10 series की कीमत 3,000 Yuan (Rs 34,500) होगी।  

चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट से पता चला है कि फोन में 6.44 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा, फोन में 3,970mAh की बैटरी दी जाएगी।

Vivo S10 Pro अनुमानित स्पेक्स

फोन में 6.44 इंच की FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा, फोन में 44 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा। डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1100 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB/12GB LPDDR4x रैम के साथ लाया जाएगा। डिवाइस को 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

Vivo S10 अनुमानित स्पेक्स

विवो के आगामी फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेयर किया जाएगा जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, इसे NFC सपोर्ट, UFS 3.1 स्टोरेज और 44W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।

Vivo S10 को मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1100 SoC के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन को एंडरोइड 11 के साथ पेश किया जाएगा और इसे 8GB रैम व 128GB रैम दी जाएगी।

वीवो S10 Pro Key Specs, Price and Launch Date

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    6.44" (1080 x 2400) inches
  • Rear camera mega pixel Rear camera mega pixel
    108 + 2 + 2 + 44 + 8 MP | 44 + 8 MP
  • Storage Storage
    128 GBGB / 8 GBGB
  • Battery capacity (mAh) Battery capacity (mAh)
    4000 mAh
Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

Vivo S10 Pro specs revealed on Google Play Console listing

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें