हाल ही में वीवो के अगले स्मार्टफोन के कुछ खास सपेक्सकी पुष्टि हो चुकी है। इन स्पेक्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा किया जा चुका है जिसके मुताबिक स्मार्टफोन का 48 MP कैमरा के साथ आना तय है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन vivo X27 को लांच करने के लिए तैयार है। इस फ़ोन का लॉन्च 19 मार्च को होगा। इसके साथ ही TENAA पर इस फ़ोन से जुड़ीं रिपोर्ट्स भी आ चुकीं हैं जिनसे फ़ोन के कुछ स्पेक्स और फीचर्स के बारे में हमें पहले से ही कुछ संकेत मिल चुके हैं। वहीँ जैसे-जैसे लॉन्च का समय करीब आ रहा है, कंपनी ने भी इसके कुछ खास स्पेक्स का खुलासा आधिकारिक तौर पर कर दिया है जिससे X27 में कुछ स्पेक्स का होना तय है।
इन स्पेक्स की बात करें तो vivo X27 चीनी वेबसाइट Weibo पर दो पोस्टर सामने आये हैं। ये पोस्टर इस बात की पुष्टि करते हैं कि X27 48 MP रियर कैमरा के साथ आएगा। इसके साथ ही फ़ोन में आपको 8 GB RAM और 256 GB का स्टोरेज मिलेगा। साथ ही यह फ़ोन 4,000 mAh बैटरी से लैस होगा। एक पोस्टर से इस बात का भी खुलासा होता है कि फ़ोन में बेहतरीन लो लाइट फोटोग्राफी के लिए Night Mode दिया जायेगा।
इससे पहले लीक हुईं इमेजेस में X27 को V15 Pro की तरह ही दिखाया गया था। TENAA पर भी यह फ़ोन 6.39-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जहाँ यूज़र्स के लिए बैक पर 48 MP, 13 MP, और 5 MP कैमरा मॉड्यूल बताया गया था। टॉप पॉप-आप सेल्फी कैमरा 16 MP का हो सकता है। X27 दो वैरिएंट्स में आ सकता है जिनमें एक वैरिएंट Snapdragon 710 और दूसरा Snapdragon 675 से लैस हो सकता है। पहले वैरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile