लॉन्च से पहले Vivo IQOO हुआ टीज़, मिली यह खास जानकारी

लॉन्च से पहले Vivo IQOO हुआ टीज़, मिली यह खास जानकारी
HIGHLIGHTS

Vivo का नया iQOO ब्रांड का पहला फ़ोन लांच होने वाला है और इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि 1 मार्च को इस फ़ोन को कंपनी लॉन्च कर सकती है। यह फ़ोन 4000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

खास बातें:

  • TENAA सर्टिफाइड है यह फ़ोन
  • 6.41 inch डिस्प्ले के साथ आ सकता है Vivo IQOO
  • 4D गेमिंग को सपोर्ट करेगा डिवाइस

 

वीवो ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अपने नए सब ब्रांड iQOO के पहले फ़ोन को 1 मार्च को लाने वाला है। वहीँ हाल ही में कंपनी ने इस सम्बन्ध में एक टीज़र पोस्ट किया जिसमें बैक पर पैटर्न्स के साथ दो कलर्स और ट्रिपल कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है। वैसे इस बात की भी पहले ही पुष्टि ही चुकी है कि यह  Vivo iQOO डिवाइस Snapdragon 855 से लैस होगा और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

इसके साथ ही फ़ोन में 4000mAh बैटरी होगी जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग, NFC, 4D गेमिंग एक्सपीरियंस और कैमरा के लिए Super HDR को सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि हाल ही में Vivo iQOO को TENAA सर्टिफिकेशन मिला है।

ये हो सकते हैं Vivo iQOO के स्पेक्स

स्पेक्स की बात करें तो अभी तक की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo iQOO में आपको 6.41-inch की स्क्रीन 1080 × 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ Full HD+ AMOLED में मिलती है। साथ ही इसमें आपको 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो भी मिलता है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह फ़ोन Octa-Core Snapdragon 855 7nm Mobile Platform (1 x 2.84GHz  Kryo 485 + 3 x 2.42GHz Kryo 485 + 4x 1.80GHz Kryo 485) से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें Adreno 640 GPU का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फ़ोन 6GB LPDDR4x / 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है और वहीँ इसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है।

यह ड्यूल सिम के साथ Android 9.0 (Pie) पर चल सकता है। इसके साथ ही इसमें अगर ऑप्टिक्स की बात करें तो यह 13MP रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश में मौजूद हो सकता है। साथ ही 12MP सेकेंडरी कैमरा ,2MP कैमरा और 12MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी शामिल हो सकता है। सेक्युरिटी फीचर की बात करें तो यह फ़ोन In-display fingerprint sensor के साथ आ सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5, GPS + GLONASS, USB Type-C, NFC दिया जा सकता है और यह फ़ोन 4000mAh / 3920mAh बैटरी से लैस 44W fast charging के साथ आ सकता है। फिलहाल इस फ़ोन की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo