भारत में Z-series लाने की तैयारी में है Vivo, गेमिंग फ़ोन के तौर पर होगा लॉन्च

भारत में Z-series लाने की तैयारी में है Vivo, गेमिंग फ़ोन के तौर पर होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Vivo का अपकमिंग फ़ोन होगा गेमिंग फ़ोन

10,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है Z-series फ़ोन्स की कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में जल्द ही स्मार्टफोन की एक नई रेंज लाने वाली है। ये नई रेंज Z-series होगी जो कि नई परफॉर्मेंस फोकस्ड सीरीज होगी। Vivo Z-सीरीज में शामिल फ़ोन्स की कीमत 10,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। वैसे अभी तक यह जानकारी नहीं आयी है की इस सीरीज़ में किस तरह के, किस वैरिएंट में फ़ोन्स लॉन्च होंगे लेकिन इतना ज़रूर सामने आया है कि इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टि-टास्किंग के लिए होंगे।

हाल ही में आयी Economic Times की एक रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि वीवो की अपकमिंग Vivo Z-सीरीज ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव होगी और GenZ को टारगेट करेगी। Vivo India की डायरेक्टर ब्रांड स्ट्रैटेजी Nipun Marya ने इस सम्बन्ध में अपने बयान में कहा है कि कंपनी अपनी पहुंच को ऑनलाइन मार्केट में और ज्यादा बढ़ाना चाहती है और इसी के चलते यह नई सीरीज़ आने वाली है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑफलाइन मार्केट में Vivo काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

ऐसे ही Counterpoint की भी आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में हुई कुल स्मार्टफोन सेल का 36% शेयर केवल ऑनलाइन मार्केट के जरिए आया है। 2019 के पहले क्वार्टर तक यह ऑनलाइन शेयर बढ़ कर 41% तक हो गया है। अब वहीँ यह उम्मीद की जा रही है कि यह पूरे साल भर लगभग 37% बना रहेगा।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo