Vivo X27 Pro 32MP पॉप-अप कैमरा से हो सकता है लैस, सामने आये स्पेक्स
वीवो के अपकमिंग फ़ोन X27 Pro में यूज़र्स को पॉप-अप कैमरा मिल सकता है और जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस फ़ोन को लेकर इसके कुछ ख़ास स्पेक्स सामने आये हैं।
खास बातें:
- फ़ोन में है 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- Vivo S1 का भी हुआ खुलासा
- फ़ोन में है 93.16% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
Surveyजैसा कि हम सभी जानते हैं कि Vivo X27 फ़ोन को लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार है, हाल ही में X27 Pro की कुछ इमेज और स्पेक्स का खुलासा हुआ है। फ़ोन को ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप फ्रंट कैमरा के साथ चीन में 19 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुईं इमेज और स्पेक्स के मुताबिक डिवाइस 32-megapixel pop-up camera के साथ फ़्लैश के साथ आ सकता है। इसके साथ ही इसमें 6.7 इन्च FHD+ डिस्प्ले हो सकती है जो 93.16% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है। इसके साथ ही Vivo S1 का भी खुलासा हुआ है जिसे TENAA पर V1831A मॉडल के साथ सर्टिफाइड किया गया है।
Vivo S1 की शुरूआती कीमत 2298 yuan यानी लगभग 23,880 रुपए, X27 3198 yuan यानी लगभग 33,235 रुपए, 8GB + 128GB/ 8GB + 256GB 3598 yuan यानि लगभग 37,395 रुपए, X27 Pro 3998 yuan यानी लगभग 41,550 रुपए की कीमत में आ सकते हैं।
Vivo X27 Pro की रूमर्ड स्पेसिफिकेशन्स
यह डिवाइस 6.7-inch (2340 × 1080 pixels) Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके साथ ही इसमें Octa Core Snapdragon 710 10nm मोबाइल प्लेटफार्म (Dual 2.2GHz Kryo 360 + Hexa 1.7GHz Kryo 360 CPUs), Adreno 616 GPU के साथ दिया जा सकता है। स्टोरेज में 8GB RAM, 256GB शामिल है। साथ ही Android 9.0 (Pie) का Funtouch OS 9के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें ड्यूल सिम के साथ 48MP रियर कैमरा Sony IMX586 sensor, f/1.79 aperture के साथ, 5MP डेप्थ सेंसर, 13MP AI 120 सुपर वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 32MPफ्रंट फेसिंग कैमरा LED flash और In-display fingerprint sensor के साथ दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक भी हो सकता है। कनेक्टिविटी में Dual 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac dual-band, Bluetooth 5, GPS/GLONASS, USB Type-C port शामिल हो सकते हैं। वहीँ 4000mAh या 3920mAh बैटरी 22.5w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है।
Vivo S1 की रूमर्ड स्पेसिफिकेशन्स
इसमें आपको 6.53 इंच (2340 × 1080 pixels) Full HD+ LCD डिस्प्ले है। साथ ही Octa Core MediaTek Helio P70 12nm processor (Quad 2.1GHz Cortex A73 + Quad 2GHz Cortex A53 CPUs) 900MHz ARM Mali-G72 MP3 GPU का भी इस्तेमाल हो है। साथ ही इसमें 4GB RAM/128GB, 6GB RAM/256GB स्टोरेज microSD कार्ड जा सकता है। यह डिवाइस Android 9.0 (Pie) के साथ Funtouch OS 9 में आ सकता है। इसमें भी आपको ड्यूल सिम मिलता है और साथ ही 12MP+5MP+ 8MP कैमरा के साथ 24.8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Fingerprint sensor भी 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ मौजूद हो सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पेरिज़न: Vivo V15 Pro Vs Vivo V11 Pro
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile