अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर

अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर
HIGHLIGHTS

अगस्त में भारत में आ रहे हैं कई अपकमिंग स्मार्टफोन्स

ये रहे Realme 8s, realme gt 5g, Redmi 10, Samsung Galaxy M32 5G फोन

Realme का एकदम नया Realme लैपटॉप Realme Book Slim बाजार में आ गया है

गैजेट लवर्स के लिए इस साल अगस्त में अच्छी खबर है। क्योंकि इसी महीने मार्केट में कई ब्रांड के सभी बेहतरीन स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च होने वाले हैं। Samsung Galaxy Z Flip3 और Samsung Galaxy Z Fold 3 को भारतीय बाजार (Indian Smartphone Market) में पहले ही लॉन्च किये जा चुका है। हालाँकि इसके अलावा Realme GT 5G सीरीज को भी इंडिया के मार्किट में एंट्री मिल चुकी है। यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 778G SoC और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A52s 5G

अभी कुछ दिन पहले ही Redmi के नए स्मार्टफोन (Smartphone) का टीजर सामने आया था। रियलमी (Realme) का नया रियलमी लैपटॉप (Realme Laptop) रियलमी बुक स्लिम (Realme Book Slim) मार्केट में आ गया है। ब्रांड की इस साल कई नए स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च करने की भी योजना है। दूसरे शब्दों में कहें तो इससे एक बात तो साफ है कि अगस्त में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक ब्रांड के नए स्मार्टफोन आएंगे। अगस्त में भारत में कई अपकमिंग स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones) आ रहे हैं। पेश हैं Realme 8s, Redmi 10, Samsung Galaxy M32 5G फोन, हालाँकि Realme GT 5G को लॉन्च किया जा चुका है। यह भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

आइए एक नजर डालते हैं कि कौन से संभावित नए स्मार्टफोन हो सकते हैं। लेकिन इसके पहले जानते हैं Realme GT 5G के बारे में…!

Realme GT और Realme GT Master Edition की कीमत व उपलब्धता

भारत में Realme GT (रियलमी जीटी) की कीमत बेस 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 37,999 रुपये में निर्धारित की गई है। जबकि फोन में 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल भी है जिसकी कीमत 41,999 रूपये है। फोन डैशिंग ब्लू और डैशिंग सिल्वर शेड्स में आता है जिसमें ग्लास कंस्ट्रक्शन है, जबकि रेसिंग येलो कलर ऑप्शन वेगन लेदर फिनिश में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: क्या बंद हो रही है Vodafone Idea? जानें क्यों हुआ कंपनी का यह हाल…

इसके विपरीत, Realme GT Master Edition (रियलमी जीटी मास्टर एडिशन) की शुरुआती कीमत बेस 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 25,999 रूपये है। फोन में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज विकल्प भी हैं जिनकी कीमत क्रमश: 27,999 रूपये और Rs 29,999 है। रियलमी जीटी मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) का मुख्य आकर्षण इसका अद्वितीय सूटकेस जैसा डिज़ाइन है जो वायेजर ग्रे रंग विकल्प तक सीमित है। हालाँकि, फोन में चुनने के लिए कॉसमॉस ब्लू और लूना व्हाइट रंग भी हैं। यह भी पढ़ें: महज 20,000 रुपये से शुरू इन सभी टीवी में है 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, देखें लिस्ट

Realme GT 25 अगस्त से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Realme GT मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की बिक्री 26 अगस्त से शुरू होगी। Realme GT मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) के 6GB + 128GB एडिशन की बिक्री की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। दोनों फोन फ्लिपकार्ट (Flipkart), रियलमी डॉट कॉम और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री की तारीख से उपलब्ध कराए जाएंगे। रियलमी ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) के स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम (smart upgrade programme) के तहत फोन पेश करने के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ भी साझेदारी की है। इससे ग्राहक एक साल के लिए 70 फीसदी कीमत चुकाकर रियलमी जीटी या रियलमी जीटी मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) प्राप्त कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: Vivo X60 पर मिल रहा है 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें इन Vivo Phones पर छूट

Realme GT की स्पेसिफिकेशन (Realme GT Specs)

डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी जीटी (Realme GT) एंड्रॉइड 11 (Android 11) पर चलता है जिसके ऊपर रियलमी यूआई 2.0 है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी है। डिवाइस में, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC है, साथ ही 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। यूजर्स इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को वर्चुअली 7GB तक बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Twitter पर इन फीचर्स को जानकर पड़ पायेंगे हैरानी में, देखें कितने अलग हैं फेसबुक से

फ़ोटो और वीडियो के लिए, Realme GT (रियलमी जीटी) में ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) सेटअप है जिसमें f / 1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। कैमरा सेटअप में 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है।  Realme GT (रियलमी जीटी) में फ्रंट में f/2.5 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

realme gt launched

स्टोरेज के मामले में, Realme GT में 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, गायरो, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme GT में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का ग्लास फिनिश 158.5×73.3×8.4mm है और वजन 186 ग्राम है। हालांकि, इसका वीगन लेदर वर्जन 8.5mm मोटा है और इसका वजन 186.5 ग्राम है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

Realme GT Master Edition की स्पेसिफिकेशन (Realme GT Master Edition Specs)

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) एंड्रॉइड 11 पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) 2.0 चलाता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को 5GB तक बढ़ाने के लिए डायनेमिक रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Realme GT मास्टर एडिशन 32-मेगापिक्सल के सोनी IMX615 कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसमें f / 2.45 लेंस है। यह भी पढ़ें: क्या तैयार हैं आप! Jio-Airtel-Vi को मात देने जल्द आ सकता है BSNL 4G, देखें कौन से राज्य है लिस्ट में

Realme GT Master Edition 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Realme ने Realme GT मास्टर एडिशन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का वजन 174 ग्राम (नाओटो फुकासावा के वोयाजर ग्रे विकल्प के मामले में 180 ग्राम) है। यह भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने वाला धाकड़ प्लान पेश

रेडमी 10 (Redmi 10)

Redmi 10 Redmi सीरीज़ के नवीनतम मॉडलों में से एक हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें आपको एक रियर क्वाड कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इस नए मॉडल में Media Tek Helio G88 प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के तौर पर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

realme 8

रियलमी 8एस (Realme 8S)

Realme 8S स्मार्टफोन को भारत में Realme GT सीरीज के साथ लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। इसमें 64MP का ट्रिपल कैमरा होगा। पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें मीडिया टेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर होगा। 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह मॉडल Realme 8, 8Pro, 8 5G मॉडल वाले ही स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है। यह भी पढ़ें: इन 5 बजट फोंस ने इसी हफ्ते स्मार्टफोन बाजार में रखें हैं अपने कदम, कीमत ही कम नहीं लेकिन फीचर्स भी हैं तगड़े

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G (Samsung Galaxy M32 5G)

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में मीडिया टेक Dimensity 720 प्रोसेसर होगा। इस मॉडल में सैमसंग गैलेक्सी M32 4G फोन के समान डिज़ाइन और स्पेक्स के होने की उम्मीद है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन बहुत जल्द बाजार में आने वाला है। यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 778G SoC और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A52s 5G

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo