Oppo ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश! जानें कीमत
Oppo ने दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने का दावा किया है. कंपनी ने इसका नाम Oppo Find N5 रखा है. इसका माप फोल्ड होने के बाद 8.93 मिमी है. जबकि पिछले साल Honor Magic V3 सबसे पतला फोल्डेबल फोन था. फोल्ड होने के बाद भी यह iPhone 16 Pro से एक मिलीमीटर से भी कम मोटा है.
Surveyआप जब इस फोन को ओपन करते हैं तो तो इसके सबसे पतले बिंदु पर, Find N5 का माप सिर्फ 4.21 मिमी है. आपको बता दें कि मोबाइल कंपनियां फोल्डेबल फोन के सबसे पतले होने का दावा तब करती है तब वह फोल्ड होता है. ओपन हो जाने के बाद इसकी मोटाई में काफी अंतर आ सकता है. उदाहरण के तौर पर इस हफ्ते लॉन्च हुआ Huawei Mate XT ट्रिपल-फोल्डेबल फोन ओपन होने के बाद केवल 3.6 मिमी मोटा है.
Oppo Find N5 की कीमत
Oppo Find N5 को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया गया है. माना जा रहा है कि इसे सभी यूरोपीय और एशियाई बाजारों में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने अपनी Find N-सीरीज फोल्डेबल को कभी भी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है. ऐसे में देखना होगा कि यह फोन भारत में आता है या नहीं. सिंगापुर में एक लॉन्च इवेंट के दौरान इस डिवाइस को पेश किया गया. इस फोन की कीमत 2,499 SGD (लगभग 1,62,000 रुपये) रखी गई है.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Find N5 में 6.62-इंच FHD+ इनर स्क्रीन और 8.12-इंच 2K एक्सटर्नल डिस्प्ले है. इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों डिस्प्ले 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ AMOLED हैं. Oppo Find N5 के डिस्प्ले स्टाइलस पेन के साथ भी कंपेटिबल हैं. इसमें IPX6, X8, और X9 रेटिंग हैं, जिसका मतलब है कि डिवाइस पानी में डूबने और छिड़काव दोनों से सुरक्षित है, लेकिन धूल या गंदगी से नहीं.
Oppo Find N5 में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो पावर बटन के ऊपर रखा गया है. फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर एक अलर्ट स्लाइडर है. इस फोन में क्वालकॉम चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया गया है. यह 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. इस डिवाइस में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए Oppo Find N5 Hasselblad- ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम वाला 50-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप कैमरा शामिल है. फोन में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं. कैमरे एक इंटरनल डिस्प्ले पर और दूसरा एक्सटर्नल पर, दोनों में 8 मेगापिक्सेल का लेंस है.
यह डिवाइस लेटेस्ट Android 15 बेस्ड ColorOS पर चलता है. Oppo Find N5 तीन कलरवे में आता है: मिस्टी व्हाइट, कॉस्मिक ब्लैक और डस्की पर्पल. हालांकि बाद वाला केवल चीन के लिए है. ग्लोबल बाजारों में Find N5 के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे, जिसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile