अप्रैल और जून के बीच इन रियलमी फ़ोन्स को मिलेगा Android Pie अपडेट
हाल ही में Realme CEO Madhav Sheth ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द ही रियलमी फ़ोन्स को Android Pie अपडेट मिलेगा जिनमें Realme 1 से लेकर Realme C1 तक फ़ोन्स शामिल होंगे।
खास बातें:
- Realme 1 से लेकर Realme C1 तक के फ़ोन्स को मिलेगा अपडेट
- रियलमी फ़ोन्स को अपडेट देने के समय का खुलासा
- अप्रैल और जून के बीच रियलमी कई सॉफ्टवेयर अपडेट्स करेगा रोल आउट
Surveyपिछले महीने ही Realme ने इस बात की घोषणा की थी कि वह 2019 के पहले हाफ में ही अपने फ़ोन्स के लिए Android Pie को अपडेट करेगा। अब एते ऐसा ही होने जा रहा है। कंपनी ने अपने फ़ोन्स के लिए अपडेट रोल आउट करने के समय का खुलासा कर दिया है। अप्रैल और जून के बीच सभी Realme स्मार्टफोन्स को सॉफ्टवेयर अपडेट मिल जायेगा।
इस सम्बन्ध में Realme CEO Madhav Sheth ने भी Twitter के ज़रिये इस बात की पुष्टि कर दी है। इस समय Realme 1, Realme U1 और Realme 3 को एक अपडेट के ज़रिये April 2019 Android security patch मिलेगा। यही अपडेट मई में लेटेस्ट security patch के साथ Realme 2, Realme 2 Pro,और Realme C1 फ़ोन्स के लिए रोल आउट होगा। इस तरह जून में हम Realme के कई स्मार्टफोन्स में अपडेट देख पाएंगे और इसकी शुरुआत Realme 1 से होगी जिसे ColorOS 6 आधारित Android Pie अपडेट। बाद ये अपडेट Realme 2, Realme C1, Realme 2 Pro, और Realme U1 स्मार्टफोन्स को मिलेगा।
Hi guys the OTA schedule for current realme devices for Q2, 2019 –> https://t.co/Et1KPRj1Mm
The thread summarizes the updates for the months of April, May, and June.
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) April 2, 2019
हालाँकि कंपनी सीईओ ने फ़ोन्स के अपडेट के लिए एक टाइम फ्रेम का खुलासा किया है लेकिन उसी के साथ यूज़र्स के लिए कई खास बातें ध्यान देने वाली होंगी। सीईओ के मुताबिक अभी तक OTA अपडेट की कोई निश्चित डेट नहीं रखी गयी है लेकिन कंपनी अपने द्वारा बताये गए टाइम फ्रेम के मुताबिक ही अपडेट रोल आउट करेगी। यह रोल आउट फेज में लाया जायेगा। इस तरह सभी यूनिट्स को एक ही दिन अपडेट नहीं मिलेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Realme U1 स्मार्टफोन का 64GB वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिये कीमत
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy M20 vs RealMe U1
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile