Redmi, Samsung के फोंस भी लगेंगे फीके जब 13 सितंबर को Tecno लॉन्च करेगा अपना कड़क फोन

Redmi, Samsung के फोंस भी लगेंगे फीके जब 13 सितंबर को Tecno लॉन्च करेगा अपना कड़क फोन
HIGHLIGHTS

सस्ते 4G फोन की लिस्ट में आएगा Tecno का फोन

Tecno SPARK 8 को 13 सितंबर को किया जाएगा लॉन्च

SPARK 8 (टेकनो स्पार्क 8) के भारतीय लॉन्च (India launch) की जानकारी

Tecno ने पिछले हफ्ते नाइजीरिया में अपने नए स्मार्टफोन Tecno SPARK 8 (टेकनो स्पार्क 8) को लॉन्च किया था और अब यह फोन भारत में एंट्री लेने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट करके SPARK 8 (टेकनो स्पार्क 8) के भारतीय लॉन्च (India launch) की जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक, फोन को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Tecno का यह आगामी फोन (upcoming budget phone) सस्ते 4G फोन की लिस्ट में शामिल होगा। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Tecno SPARK 8 Specifications (टेकनो स्पार्क 8 स्पेक्स)

Tecno Spark 8 को मीडियाटेक हीलियो P22 प्रॉसेसर के साथ लाया जाएगा। यह एक एंट्री लेवल मीडियाटेक प्रॉसेसर होगा जो 2GB रैम के साथ आएगा। फोन में 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन एंडरोइड गो (Android Go) एडिशन पर आधारित HiOS 7.6 इंटरफेस पर काम करेगा। Tecno Spark 8 (टेकनो स्पार्क 8) में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जो कि IPS LCD पैनल होगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। फोन को एक वॉटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। यह भी पढ़ें: JioPhone Next Launch: भारत में टला जियो के सस्ते 4G फोन का लॉन्च, अब इस दिन हो सकता है लॉन्च

Tecno SPARK 8 Camera (टेकनो स्पार्क 8 कैमरा)

कैमरा की बात करें तो फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो विडियो कॉलिंग के काम आएगा। फोन को एक ड्यूल लेंस कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में एक 16MP का कैमरा दिया जाएगा और दूसरा कैमरा QVGA सेंसर होगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G, Wi-Fi, Bluetooth और माइक्रो USB पोर्ट दिया जाएगा। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी जो स्टैंडर्ड 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें:  Realme X7 Max 5G की कीमत में हुई 6000 रूपए की बड़ी कटौती, लेकिन जल्दी करें समय है लिमिटेड

Tecno Spark 8

Tecno SPARK 8 Price (टेकनो स्पार्क 8 कीमत)

टेकनो स्पार्क 8 की कीमत (Tecno Spark 8 Price) अभी सामने नहीं आई है लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno Spark 8 एक बजट स्मार्टफोन होगा। फोन को भारतीय बाज़ार में Rs 10,000 की श्रेणी में लाया जाएगा। यह भी पढ़ें: Jio FREE Phone: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाई स्पीड डेटा व फ्री जियोफोन, सिर्फ 1499 रुपये में

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo