50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 3, जानें खास स्पेक्स

50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 3, जानें खास स्पेक्स
HIGHLIGHTS

फिलीपींस में लॉन्च हुआ Tecno Pova 3

90Hz डिस्प्ले से लैस है Tecno Pova 3

Tecno Pova 3 में मिल रही है 7000mAh की बड़ी बैटरी

Tecno Pova 3 को आधिकारिक तौर पर फिलीपींस में पेश कर दिया गया है जो Tecno Pova 2 की जगह आया है। हैंडसेट में पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मिल रहा है और फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा, डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है। फोन को स्पेशल इलैक्ट्रिक ब्लू एडिशन गया है जिसके बैक पर LED लाइट एनर्जी बेल्ट दी गई है और नोटिफ़िकेशन, कॉल, चार्जिंग, गेम्स आदि के लिए ग्लोइंग इंडिकेटर दिया गया है। फोन को ईको ब्लैक, इलैक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Samsung जल्द यूजर्स को दे सकता है बड़ा झटका! बन्द करने वाला है इस कीमत वाले अपने फोन, देखें कारण

Tecno Pova 3 के स्पेक्स में 6.9 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले शामिल है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर, मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट, एंड्रॉइड 11 OS और 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। 

Tecno Pova 3 की कीमत 

Tecno Pova 3 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत PHP 8,999 (लगभग  Rs 13,400) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत PHP 9,399 (लगभग  Rs 13,900) रखी गई है। फोन को ईको ब्लैक, इलैक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में लाया गया है। फोन की सेल 31 मई से शुरू होने वाली है। 

tecno pova 3

Tecno Pova 3 स्पेक्स 

Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की  FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल है और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट, वॉटरड्रॉप नौच का साथ दिया गया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G88 SoC द्वारा संचालित है और इसे Mali-G52 2EEMC2 के साथ लाया गया है। फोन में 6GB LPDDR4x  रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन उत्पीड़न से बचने के लिए करें ये 5 काम

Tecno Pova 3 एंड्रॉइड 11 पर आधारित HiOS कस्टम स्किन पर काम करता है। फोन में 7000mAh की बैटरी मिल रही है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में  ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लुटूथ 5, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और NFC सपोर्ट मिल रहा है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर, 3.5mm ऑडियो जैक और FAM रेडियो मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: लेटेस्ट फ्लैगशिप में कौन-सा फोन है बेहतर

Tecno Pova 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और एक AI लेंस मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो ड्यूल-LED फ्लैश के साथ आता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo