Tata Sky और Airtel Digital TV सभी यूजर्स को दे रहे हैं फ्री स्पोर्ट्स चैनल्स

Tata Sky और Airtel Digital TV सभी यूजर्स को दे रहे हैं फ्री स्पोर्ट्स चैनल्स
HIGHLIGHTS

आपको बता दें कि इस क्रिकेट के सीजन में सभी DTH प्रोवाइडर अपने यूजर्स की संख्या में इजाफा करना चाहते हैं, इसके कारण ही बहुत से लुभावने ऑफर्स सामने आ चुके हैं, और अब एक नया ऑफ़र फ्री स्पोर्ट्स चैनल्स के रूप में भी सामने आ रहा है, यह इसलिए किया जा रहा है ताकि अआप IPL 2019 के सभी मैचों का आनंद उठा सकें।

आपको बता दें कि टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी की ओर से आपको फ्री स्पोर्ट्स चैनल्स की पेशकश की गई है। आपको बता देते हैं कि आपको यह ऑफर IPL 2019 को बिना किसी समस्या के देखने के लिए दिया जा रहा है, अब आप इन दोनों ही चैनल प्रोवाइडर के माध्यम से फ्री स्पोर्ट्स चैनल का लाभ उठा सकते हैं। यह खबर टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी के सभी यूजर्स के लिए दमदार है। IPL 2019 के दौरान इस तरह की खबर आना किसी भी यूजर के लिए अपने आप में एक बड़ी खबर हो सकती है, और ऐसा ही कुछ नजर भी आ रहा है। अब आप फ्री में अपनी पसंद की IPL टीम के मनोबल के लिए चीयर कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस क्रिकेट के सीजन में सभी DTH प्रोवाइडर अपने यूजर्स की संख्या में इजाफा करना चाहते हैं, इसके कारण ही बहुत से लुभावने ऑफर्स सामने आ चुके हैं, और अब एक नया ऑफ़र फ्री स्पोर्ट्स चैनल्स के रूप में भी सामने आ रहा है, यह इसलिए किया जा रहा है ताकि अआप IPL 2019 के सभी मैचों का आनंद उठा सकें।

TATA Sky की ओर से मिलने वाले फ्री स्पोर्ट्स चैनल 

टाटा स्काई के यूजर्स को एक मैसेज मिला है, जो ऐसा कहता है कि आपको फ्री में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बंगला चैनल बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 23 मार्च 2019 से 19 मई 2019 तक मिल गए हैं। हालाँकि इसके अलावा आपको एयरटेल डिजिटल टीवी की ओर से भी स्टार स्पोर्ट्स, और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी फ्री में इन्हीं दिनों के लिए फ्री में दिया जा रहा है। 

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में टाटा स्काई की ओर से रीजनल चैनल की ओर से अपना रुझान दिखाने वाले यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लाया था। इन नए पैक्स में आपको 10 अलग अलग भारतीय भाषाओँ के पैक्स मिल रहे हैं, इन पैक्स की शुरुआत कीमत Rs 206 प्रतिमहीना है। 

इन पैक्स की सबसे खास बात यह है कि यह FTA चैनल्स के साथ आ रही हैं, इसका मतलब है कि आपको एक ही कीमत में दोनों ही पैक्स का लाभ मिल रहा है। यह कीमत भी टैक्स के साथ आपको यहाँ बताई गई है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में कंपनी की ओर से कुछ फ्लेक्सी एनुअल प्लान्स लॉन्च किये गए थे। इन प्लान को आप एक महीने की फीस देने के बाद लगभग 12 महीने के बाद आपको यह कैश-बैक के रूप में मिल जाती है।  

टाटा स्काई की लिस्ट में जुड़े नए प्लान 

अगर हम इन नए स्मार्ट प्लान्स की बात करें तो इनमें पहला हिंदी स्मार्ट प्लान है, जो आपको Rs 249 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा दूसरा प्लान आपको पंजाबी के रूप में मिल रहा है, जिसकी कीमत भी Rs 249 ही है। इसके बाद गुजराती का पैक भी आपको इसी कीमत में मिल रहा है, हालाँकि हम अगर बंगाली की बात करें तो यह आपको Rs 220 की कीमत में मिल रहा है, इसके अलावा ओड़िया का प्लान आपको Rs 211 की कीमत में मिल रहा है, अगर आप मराठी का पैक लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Rs 206 अदा करने होंगे। इसके अलावा तेलुगु के लिए आपको Rs 249 अदा करने होंगे, इसके अलावा तमिल आपको Rs 249 में ही मिल जाने वाला है, साथ ही कन्नड़, और मलयालम भी आपको Rs 249 वाले अलग अलग स्मार्ट प्लान्स में ही मिलने वाले हैं। 

इन कीमतों में आपको DRP, NCF और टैक्स भी पहले से ही ऐड करके आपको बताया गया है, इसका मतलब है कि आपको इन प्लान्स के लिए इस कीमत के ऊपर से कोई भी टैक्स नहीं देना है। 

 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर

Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo