Realme 5 Vs Realme 5i: नए और पुराने फोन में ये है अंतर

Realme 5 Vs Realme 5i: नए और पुराने फोन में ये है अंतर
HIGHLIGHTS

Realme 5i हो चुका है लॉन्च

पुराने Realme 5 से कितना अलग है डिवाइस

Realme ने आज भारतीय बाज़ार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Realme 5i उतारा है जो कि साल 2019 में लॉन्च हुए Realme 5 की जगह लेगा। स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए बाज़ार में बहुत से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। आज हम नए Realme 5i और Realme 5 के बीच स्पेक्स का कम्पेरिज़न कर रहे हैं जिससे इन दोनों फोंस के बीच अंतर जान सकें। आइए जानते हैं इन स्पेक्स के बारे में…

Realme 5 Vs Realme 5i Price

Realme 5  के 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 8,999 रूपये रखी गई है। Realme 5i की शुरुआती की कीमत 8,999 रूपये है और डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस दो रंगों एक्वा ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन विकल्प में आया है और इसकी सेल 15 जनवरी 2020 को शुरू होगी। 

Realme 5 Vs Realme 5i Display

इस ड्यूल सिम वाले Realme 5 हैंडसेट में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी इसमें दिया गया है। Realme 5 में 6.5 इंच की मिनी-ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89% है। स्मार्टफोन को क्रिस्टल डिज़ाइन दिया गया है और फोन क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। Realme 5i में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है और डिवाइस के टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है।

Realme 5 Vs Realme 5i Processor

Realme 5 फोन कलर ओएस 6.0 के साथ एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसर के तहत हैंडसेट में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 SoC का इस्तेमाल किया गया है। Realme 5i डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित है और फोन एंड्राइड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर काम करता है और फोन को दो वैरिएंट में लाया गया है।

Realme 5 Vs Realme 5i Battery

Realme 5 फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। Realme 5i फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11ac, और GPS सपोर्ट दिया गया है और फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme 5 Vs Realme 5i Camera

Realme 5 में आपको क्वैड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है तथा स्मार्टफोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा की बात करें तो बजट स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo