Samsung Galaxy M20, Galaxy A30 और Galaxy A7 के बीच स्पेक्स की तुलना
आज सैमसंग की ओर से अभी हाल ही में बाजार में लाये गए कुछ स्मार्टफोंस यानी Samsung Galaxy M20, Galaxy A30 और Galaxy A7 के बीच स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा सैमसंग मोबाइल फोन ज्यादा बेहतर है.
सैमसंग ने पिछले कुछ दिनों में अपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के मिड-रेंज सेगमेंट को पूरी तरह से बदल दिया है. आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में कंपनी की ओर से नई Galaxy M सीरीज को लॉन्च किया गया है, यह पीढ़ी कंपनी की J सीरीज की एक नई पहल कही जा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने Galaxy A सीरीज को भी पूरी तरह से नया कर दिया है. अगर हम सैमसंग गैलेक्सी M10, Galaxy M20 की चर्चा करें तो यह M सीरीज के पहले फोंस हैं.
Surveyइसके अलवा अगर हम A सीरीज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस देवीचे में Galaxy A30 को पहले फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है. ऐसा कहा जा सकता है कि सैमसंग ने अपने आप को कुछ समय में पूरी तरह से नया कर दिया है, और बहुत से दमदार फोंस को भी लॉन्च कर दिया है, आइये आज हम आपको Samsung Galaxy M20, Galaxy A30 और Galaxy A7 के बीच स्पेक्स के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि आखिर कैसे यह एक दूसरे से अलग हैं, और कौन सा फोन आपके लिए ज्यादा बेहतर है.
डिस्प्ले
आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन एम् आपको एक 6.3-इंच की 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली FHD+ PLS TFT स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A30 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें कुछ बड़ी यानी एक 6.4-इंच की 1080×340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एक FHD+ SUPER AMOLED स्क्रीन मिल रही है, अब अगर अंत में हम सैमसंग गैलेक्सी A7 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6-इंच की 1080×2220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है. अब आप अपने आप ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर आपको किस फोन में कैसी डिस्प्ले मिल रही है.
प्रोसेसर रैम और स्टोरेज
आपको सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन के बारे में बताते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको सैमसंग का खुद का Exynos 7904 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, यह 1.8GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A30 की बात करें तो इस मोबाइल फोन में भी आपको यही प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A7 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें सैमसंग का ही Exynos 7885 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है.
अब अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन में आपको 3GB की रैम के अलावा एक 4GB रैम वाला वैरिएंट भी मिल रहा है, और दोनों ही क्रमश: 32GB और 64GB की स्टोरेज मिल रही है, साथ ही इस स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हैं. अगर इसके अलावा हम सैमसंग गैलेक्सी A30 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको वहीँ रैम और स्टोरेज वैरिएंट मिल रहे हैं, जो हमने अभी पिछले फोन में देखे हैं.
इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A7 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको कई वैरिएंट मिल रहे हैं, जैसे आपको इसमें 4GB/64GB मॉडल मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 4GB/128GB और 6GB/128 स्टोरेज वैरिएंट भी मिल रहा है, स्टोरेज को आप तीनों ही फोंस में माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि लिस्ट का पहला फोन यानी Samsung Galaxy M20 एंड्राइड Oreo पर चलता है, साथ ही अगर हम Galaxy A30 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह एंड्राइड पाई पर चलता है, साथ ही आखिर यानी सैमसंग गैलेक्सी A7 मोबाइल फोन में भी आपको एंड्राइड Oreo का सपोर्ट मिल रहा है.
कैमरा और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी M20 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल 13MP+5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो f/1.9 और f/2.2 अपर्चर के साथ आते हैं, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का f/2.0 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A30 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें भी आपको एक ड्यूल 16MP+5MP का f/1.7 और f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा मिल रहा है, साथ ही अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A7 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप यानी 24+8+5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको एक 24MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. अगर हम बैटरी की बात करें तो तीनों ही फोंस में क्रमश: 5000mAh, 4000mAh, और 3300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
JioTV एप्प अब ऑफर कर रहा है 626 Live TV चैनल्स
इंटरनेट कॉलिंग और मैसेजिंग फर्म्स के लिए TRAI ला सकता है नए नियम
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile