Redmi 7A VS Redmi 8A: पुराने रेडमी 7A से किस तरह अलग है रेडमी 8A

Redmi 7A VS Redmi 8A:  पुराने रेडमी 7A से किस तरह अलग है रेडमी 8A
HIGHLIGHTS

29 सितम्बर को होगी Redmi 8A की पहली Sale

Rs 4,999 में मिलेगा Redmi 7A

Redmi 7A और Redmi 8A में किसे खरीदना है स्मार्ट चॉइस

Redmi 7A को launch हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है और Xiaomi ने इस पीढ़ी का नया Mobile Phone Redmi 8A लॉन्च कर दिया है। Redmi 7A स्मार्टफोन को अमेज़न पर सेल किया जाता है। इस price में वैसे तो कई स्मार्टफोंस मौजूद हैं जैसे, Realme C2, Honor 8A आदि, लेकिन हम Redmi 8A की स्पेसिफिकेशन और प्राइस आदि की तुलना भारत में पहले से उपलब्ध Redmi 7A डिवाइस से कर रहे हैं।

Redmi 8A Vs Redmi 7A Display

Xiaomi के Redmi 8A स्मार्टफोन 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसके टॉप पर नौच भी दिया गया है तथा डिवाइस इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है, हालांकि डिवाइस को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं बात करें पुराने Redmi 7A की तो यह फोन 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो भी 18:9 है। दोनों ही फोंस में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

Redmi 8A Vs Redmi 7A Camera

Redmi 8A के कैमरा डिपार्टमेंट में सुधार देखने को मिला है और अब फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है जो AI पोर्ट्रेट मोड, सीन डिटेक्शन और डुअल PD ऑटोफोकस के साथ आता है। यह रियर सेंसर Sony IMX363 सेंसर है जो कि Poco F1 में भी मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AI पोर्ट्रेट के साथ आता है।

वहीं बात करें Xiaomi Redmi 7A की तो यह डिवाइस 12 मेगापिक्सल के Sony IMX486 सेंसर से लैस है और इस फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में PDAF, ऑटो HDR और सिंगल-टोन फ़्लैश मिल रहा है, इसके अलावा सेल्फी कैमरा AI बैकग्राउंड ब्लरिंग और AI ब्यूटीफाई मोड्स सपोर्ट करता है।

Redmi 8A Vs Redmi 7A Processor

Xiaomi Redmi 8A और Redmi 7A दोनों ही फोंस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। Redmi 8A 2GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। वहीं, Redmi 7A में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज तथा 2GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प रखे गए हैं।

Redmi 8A Vs Redmi 7A Battery

Redmi 8A इस बार 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया है जिसे USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है। डिवाइस के साथ कम्पनी 18W चार्जर भी दे रही है। बात करें Redmi 7A की तो इस फोन में 4,000mAh बैटरी मिलती है।

Redmi 8A Vs Redmi 7A Price

Redmi 8A के बेस मॉडल 2GB RAM/32GB की कीमत Rs 6,499 है। इसके अलावा इसके 3GB RAM/32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 6,999 है। Redmi 7A भारत में दो वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन के एक वैरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है जिसका रिटेल price Rs 5,999 है जबकि फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 6,199 में सेल किया जाता है। हालांकि, आगामी फेस्टिव सेल में Redmi 7A स्मार्टफोन को केवल Rs 4,999 की डिस्काउंट कीमत में सेल किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo