Sony के मोशन आई कैमरा को हाल ही में अपडेट मिला है जो तस्वीर के डिसटोर्शन को सही करता है. यह अपडेट पहली बार XZ Premium पर लॉन्च किया गया था और अब यह अपडेट Xperia XZ1 और XZ1 Compact के लिए आया है.
यह अपडेट नवम्बर एंड्राइड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है.
यह अपडेट अभी जारी किया जा चुका है लेकिन आपको इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. यह बिल्ड वर्जन 47.1.A.5.51 तक पहुंचता है वहीं एंड्राइड वर्जन 8.0.0 ओरियो बचता है.
इंस्टाल होने के बाद, आपको कैमरा सेटिंग में इमेज डिसटोर्शन टॉगल का करेक्शन दिखेगा. अगर आप इसे फ्लिप करते हैं तो सॉफ्टवेयर Sony के वाइड लेन्सेज़ की बदौलत डिसटोर्शन को कम करेगा.
Xperia XZs को अभी भी मोशन आई अपडेट नहीं मिला है. यह आने वाले ओरियो अपडेट का हिस्सा हो सकता है.
Sony Xperia XZ1 में 19MP का मोशन आई कैमरा मौजूद है, जिसे इस साल की शुरुआत में Xperia XZ Premium में देखा गया था. इस फोन में मौजूद 19MP का प्राइमरी कैमरा f/2.0 अपर्चर, लेज़र ऑटोफोकस, प्रीडिक्टिव फेज़ डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन और LED फ़्लैश के साथ आता है. ये कैमरा 960 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर सुपर-स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
Digit.in is one of the most trusted and popular technology media portals in India. At Digit it is our goal to help Indian technology users decide what tech products they should buy. We do this by testing thousands of products in our two test labs in Noida and Mumbai, to arrive at indepth and unbiased buying advice for millions of Indians.