Sony Xperia XZ1 स्मार्टफोन 19MP कैमरा और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 44,990

HIGHLIGHTS

Sony Xperia XZ1 पहला स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 44,990 है और यह आज शाम से उपलब्ध हो जाएगा.

Sony Xperia XZ1 स्मार्टफोन 19MP कैमरा और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 44,990

Sony Xperia Xz1 ने पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Xperia XZ की जगह ली है. यह स्मार्टफोन बर्लिन में IFA 2017 में देखा गया था, इसकी कीमत Rs 44,990 है. यह फोन आज शाम से Sony के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा. 4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Xperia XZ1 दिखने में पिछले Xperia XZ की तरह है लेकिन यह फोन लेटेस्ट क्वॉलकॉम चिपसेट और नए कैमरा फीचर के साथ आता है जिसे 3D क्रिएटर कहा जाता है. इस स्मार्टफोन में 19MP का मोशन आई कैमरा मौजूद है, जिसे इस साल की शुरुआत में Xperia XZ Premium में देखा गया था. इस फोन में मौजूद 19MP का प्राइमरी कैमरा f/2.0 अपर्चर, लेज़र ऑटोफोकस, प्रीडिक्टिव फेज़ डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन और LED फ़्लैश के साथ आता है. ये कैमरा 960 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर सुपर-स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. 

दिलचस्प बात यह है, Sony इस फोन में 3D क्रिएटर नाम का नया फीचर लॉन्च कर रहा है, जिससे यूज़र्स सीधे 3D स्केन्स बना सकते हैं और 3D प्रिंटर से उन्हें सीधे प्रिंट कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर फीचर में चार स्कैनिंग मॉड फेस, हेड, फ्रीफोर्म और फ़ूड शामिल हैं और इसे स्कैनर और वायरलेस कनेक्शन की ज़रूरत नहीं पड़ती है. इसके साथ ही इसमें फ्रंट पर 13MP का कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Xperia XZ1 में 5.2 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है और साथ ही इसे कोर्निंग का गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और HDR10 सपोर्ट दिया गया है. Xperia XZ1 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट और IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट ऑफर करता है. 

Xperia XZ1 पहला स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ आया है. इस हैंडसेट में 2700mAh की बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 और इम्प्रूव्ड स्टैमिना मॉड ऑफर करती है. Xperia XZ1 नीले, काले, सिल्वर और गुलाबी कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. 

4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo