Sony XZ1 बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च

Sony XZ1 बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च

Sony Xperia XZ1 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर G8341 दुबारा लीक हो चुका है. GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट के अनुसार यह स्नैपड्रैगन 835 पर चलेगा। GeekBench लिस्ट के अनुसार यह हैंडसेट 4GB रैम के साथ एंड्रॉइड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस है. पिछली कुछ अफवाहों के अनुसार उम्मीद थी कि यह नए एंड्रॉइड O ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस रहेगा अब उम्मीद है कि यह अगले महीने आने वाले Google के Pixel स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध रहेगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Sony Xperia XZ1 पिछले साल के Xperia XZ का सक्सेसर होगा, और इस साल का दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. यह हैंडसेट Xperia XZ1 Compact और Xperia X1 के साथ IFA में सितम्बर के महीने में आ आएगा। इस फोन में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले रहेगी जो Xperia XZ Premium में मौजूद 5.5-इंच 4K डिस्प्ले से अलग है. 

 Xperia XZ कोड नाम SO-1J था और GeekBench लिस्टिंग के अनुसार Xperia XZ1 कोड नाम SO-01K है और जापान के बाज़ार में यह मॉडल नंबर इस्तेमाल किया जाएगा. 

एक और अफवाह के अनुसार Sony अपना पहला बिना बेज़ेल का स्मार्टफोन IFA 2017 की शुरुआत से एक दिन पहले  31 अगस्त को लॉन्च करेगा. इसकी डिस्प्ले जापान डिस्प्ले (JDI) द्वारा बानी है, जो 6 इंच की फुल एक्टिव डिस्प्ले है और 2160 x 1080 पिक्सेल के रेसोल्यूशन और 18:9 के रेश्यो के साथ उपलब्ध है. यह फ्लैगशिप मोबाइल फ़ोन Samsung और LG के बिना बेज़ेल के स्मार्टफोन को टक्कर देगा. 

सोर्स इमेज सोर्स 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo