सितम्बर महीने में बेंचमार्क द्वारा 2018 के सोनी के स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन के बारे में लीक शेयर किया था. हालाँकि, अभी तक हम सब इस डिवाइस को H4233 मॉडल नंबर से जानते थे और सब ही इस डिवाइस का नाम जानने के लिए इच्छुक थे.
अब पता चल चुका है कि H4233 फोन Xperia XA2 Ultra के नाम से बिकेगा, जो मई महीने में लॉन्च हुए XA1 Ultra की जगह लेगा. इस डिवाइस के नाम के बारे में मलेशियन प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन बॉडी SIRIM द्वारा आधिकारिक पुष्टि की गई है.
XA2 Ultra स्मार्टफोन फ़रवरी में MWC के दौरान पेश किया जा सकता है. बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, यह नया मॉडल क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 630 पर काम करेगा और यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा. इस डिवाइस में 6 इंच की 1080p 16:9 टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस 21 MP के रियर कैमरा और 16 MP के सेल्फी स्नैपर से लैस होगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा.
Price: |
![]() |
Release Date: | 06 Aug 2017 |
Variant: | 32GB |
Market Status: | Launched |