Sony Xperia XA1सीरीज़ के स्मार्टफोंस XA1, XA1 Plus और XA1 Ultra आदि को नवम्बर अपडेट मिलना शुरू हो चुका है. XA1 के लिए यह अपडेट 40.0.A.6.162 वर्जन में आता है, वहीं XA1 Plus में XA1, 48.0.A.1.99 और XA1 Ultra में 42.0.A.4.133 वर्जन में आता है.
हाल ही में अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिसमें अपडेट में शामिल नए बदलावों का पता चले. आम तौर पर OTA रोल आउट के मामले में यह अपडेट आपके डिवाइस तक पहुँचने में थोड़ा समय ले सकता है.
Sony Xperia XA1 Ultra(₹ 15000 at flipkart) के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Price: |
![]() |
Release Date: | 06 Aug 2017 |
Variant: | 32GB |
Market Status: | Launched |