सोनी एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन 24 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध

सोनी एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन 24 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

सोनी ने भारत में एक्सपीरिया X और XA को Rs. 48,990 और Rs. 20,990 की कीमत के साथ पेश किया था.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सोनी 24 जून ने अभी कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में अपने दो नए फ़ोन एक्सपीरिया XA और X पेश किए था. लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन जून के तीसरे हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगा. अब कंपनी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखा कर तो यही लगता है कि 24 जून से एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, “Borderless design – Stunning low-light Selfie. This Friday!” सोनी ने भारत में एक्सपीरिया X और XA को Rs. 48,990 और Rs. 20,990 की कीमत के साथ पेश किया था. ये दोनों फोंस ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन हैं और यह 4G सपोर्ट के साथ आते हैं. एक्सपीरिया XA रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

वैसे आपको बता दें कि,  सबसे पहले कंपनी ने अपने इन फोंस को MWC 2016 के दौरान पेश किया था. यह दोनों फोंस वाइट, ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध होंगे. सोनी एक्सपीरिया X और XA स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन 2620mAh की बैटरी से लैस है. इसका वजन 153.00 ग्राम है. 

वही अगर सोनी एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में तो इसमें 5-इंच किड फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस फोन में मीडियाटेक MT6755 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदज से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 2300mAh की बैटरी दी गई है. फोन का डाइमेंशन 143.6×66.8×7.9mm और वजन 138 ग्राम है.

इसे भी देखें: मोटो G4 स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ सेल के लिए उपलब्ध, कीमत Rs. 12,499

इसे भी देखें: हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo