सोनी की H81XX सीरीज़ के फोंस के बारे में आया लीक, 4K डिस्प्ले और एंड्राइड ओरियो से होंगे लैस

सोनी की H81XX सीरीज़ के फोंस के बारे में आया लीक, 4K डिस्प्ले और एंड्राइड ओरियो से होंगे लैस
HIGHLIGHTS

Sony H81XX स्मार्टफोन XZ Premium की जगह लेगा और यह जापान की कंपनी का तीसरा फोन होगा जो 4K स्क्रीन के साथ आएगा.

सोनी की H83XX सीरीज़ के बाद अब कंपनी के यूज़र-एजेंट प्रोफाइल्स के द्वारा दो नए स्मार्टफोन की सीरीज़ का खुलासा हुआ है जिन्हें H81XX और H82XX के नाम से जाना जा रहा है. इनमें से पहला एक प्रीमियम/हाई-एंड डिवाइस है जो दो वर्जन्स (H8116 और H8166) में आएगा और इस डिवाइस में 2160 x 3840 पिक्सल की डिस्प्ले मौजूद होगी तथा यह एंड्राइड ओरियो OS पर काम करेगा.  फ्लिपकार्ट पर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

Sony H81XX स्मार्टफोन XZ Premium की जगह लेगा और यह जापान की कंपनी का तीसरा फोन होगा जो 4K स्क्रीन के साथ आएगा. यह पहला फोन होगा जो मिनिमल बेज़ेल्स के साथ हाई रेज़ोल्यूशन लाएगा, जैसा कि सोनी ने पुष्टि भी की है कि कंपनी 2018 में इसी डायरेक्शन में जाएगी. 

कंपनी का एक और फोन H82XX सीरीज़ भी इस कतार में है, जो H8216, H8266, H8276 और H8296 मॉडल्स में आएगा. कंपनी की UAProfs द्वारा जिन फीचर्स का खुलासा किया गया है उसमें 1080p डिस्प्ले और एंड्राइड ओरियो शामिल है. यह डिवाइस XZ1 की जगह ले सकता है, जो कई वर्जन्स में आएगा. और ज़्यादा वैश्विक डिवाइस बनने के लिए एक नॉन-प्रीमियम सोनी फ्लैगशिप को इसकी ज़रूरत होगी ही. 

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo