आ रहा है 9,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, कीमत भी मिड-रेंज में, 165Hz हो सकता है रिफ्रेश रेट, जानें सभी डिटेल्स

आ रहा है 9,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, कीमत भी मिड-रेंज में, 165Hz हो सकता है रिफ्रेश रेट, जानें सभी डिटेल्स

Qualcomm ने इस साल Snapdragon 8s Gen 4 लॉन्च किया था और तभी से यह चिपसेट गेमिंग फोन मार्केट में चर्चा का हिस्सा बना हुआ है. अब चीन से एक नया लीक सामने आया है जो साफ इशारा करता है कि इस प्रोसेसर पर आधारित एक और पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च के बेहद करीब है. यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकता है, लेकिन इसकी बैटरी और डिस्प्ले देखकर लगता है कि यह कई फ्लैगशिप मॉडलों को टक्कर देगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बड़े डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट का दावा

चीन के टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक नया Snapdragon 8s Gen 4 फोन 6.78-इंच का LTPS फ्लैट डिस्प्ले लेकर आएगा जिसकी 1.5K रेज्योलूशन के साथ आने की उम्मीद है. रिफ्रेश रेट 144Hz या 165Hz में से कोई एक हो सकता है, जो यह दिखाता है कि फोन तेज गेमिंग और स्मूद स्क्रॉलिंग के लिए बनाया जा रहा है.

LTPS पैनल आमतौर पर पावर-एफिशियंसी के लिए जाना जाता है, जिसका मतलब है कि बड़ा डिस्प्ले बैटरी ड्रेनिंग मुद्दा कम कर सकता है.

9000mAh बैटरी से मिड रेंज सेगमेंट में हड़कंप

लीक का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा इसका 9000mAh बैटरी पैक होना है. आमतौर पर इतने बड़े बैटरी पैक रग्ड फोन या कुछ सेलेक्ट गेमिंग डिवाइसेस में देखे जाते हैं, लेकिन एक मेनस्ट्रीमिंग मिड-रेंज फोन में यह रेयर है. इसका मतलब है कि कंपनी बैटरी बैकअप को अपनी कोर स्ट्रेंथ बनाकर पेश करेगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन का वजन और थिकनेस नॉर्मल से ज्यादा हो सकती है, लेकिन लॉन्ग बैकअप वाले यूजर्स के लिए यह एक बड़ा फायदा होगा.

क्या यह Redmi Turbo 5 Pro है?

Digital Chat Station ने फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन लीक में कई जगह Turbo शब्द का जिक्र हुआ है जिससे काफी संभावना है कि यह Redmi Turbo 5 Pro ही हो सकता है. पिछले कुछ महीनों से इस मॉडल के बारे में लगातार लीक सामने आते रहे हैं और अब यह कहा जा रहा है कि इसका ग्लोबल वेरिएंट Poco F8 नाम से लॉन्च हो सकता है. Turbo सीरीज हमेशा पावर-यूजर ऑडियंस को टारगेट करती है, इसलिए Snapdragon 8s Gen 4 + 9000mAh बैटरी वाला कॉम्बो इसके लिए फिट बैठता है.

लॉन्च टाइमलाइन का संभावित संकेत

हालांकि, कोई ऑफिशियल टाइमलाइन नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ते लीक बताते हैं कि फोन टेस्टिंग फेज से आगे बढ़ चुका है. Redmi Turbo 4 Pro की लॉन्च साइकिल देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका अगला मॉडल आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में सामने आ सकता है.

बैटरी वॉर में बढ़ता मुकाबला

Honor GT 2 में भी 9000mAh बैटरी की चर्चा है और OnePlus Ace 6 Pro Max 8000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है. इससे साफ है कि 2025 में स्मार्टफोन ब्रांड्स अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी बैकअप को नई कंपीटिटीव स्ट्रेटेजी बना रहे हैं. Turbo सीरीज भी इसी दौड़ में शामिल होने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo