Sharp Aquos S2 स्मार्टफोन पेश, डुअल कैमरे से लैस

Sharp Aquos S2 स्मार्टफोन पेश, डुअल कैमरे से लैस
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले होगी, जो 1080 x 2040 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और 55 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी और यह 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड होगी.

Sharp ने चीन में अपने बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन Aquos S2 की घोषणा की है. अभी यह स्मार्टफोन JD.com पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है और 14 अगस्त से यह सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका स्नैपड्रैगन 630 वेरिएंट 2,499 Yuan (लगभग Rs 24000) की कीमत में उपलब्ध है और स्नैपड्रैगन 660 वेरिएंट 3499 Yuan (लगभग Rs 34,000) की कीमत में उपलब्ध है. 

इस स्मार्टफोन की बड़ी ख़ासियत इसकी बेज़ेल-लेस डिस्प्ले है, इसके साइड बेज़ेल्स बहुत कम हैं और इसके टॉप पर भी न के बराबर बेज़ेल्स हैं. हालाँकि इसकी डिस्प्ले के बॉटम पर कुछ बेज़ेल्स हैं. स्क्रीन के फ्रंट कैमरे और रिसीवर के होल्स के लिए FFD(फ्री फॉर्म डिस्प्ले) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी का अनुपात 84.95 प्रतिशत के बराबर है. 

इस फ़ोन की बॉडी को मेटल और ग्लास द्वारा बनाया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा यह 3.6mm पतले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है जो डिस्प्ले के बॉटम पर मौजूद है, और इसे दुनिया का सबसे नाज़ुक फिंगरप्रिंट मोड्यूल बनाता है. 

अगर इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जाए तो यह 5.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले के साथ मौजूद है, जो 1080 x 2040 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और 55 निट्स ब्राइटनेस के साथ शामिल है और यह 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड है. Aquos S2 दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका सस्ता वेरिएंट ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर क्लोक्ड 2.2GHz के साथ एड्रेनो 508 GPU द्वारा संचालित है और इस वेरिएंट में 4GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. 

इसके अलावा इसका हाई-एंड वेरिएंट ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 GPU द्वारा संचालित है. यह वेरिएंट 6GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, दोनों ही वेरिएंट्स को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इस फोन में डुअल रियर कैमरा उपलब्ध है जो f 12 मेगापिक्सल सेंसर, अपर्चर f/1.75, 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और 8 मेगापिक्सल f/2.0 अपर्चर, 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के कॉम्बिनेशन से मिलकर बना है. इसका प्राइमरी कैमरा RGB यूनिट के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल शूटर उपलब्ध है. 

Sharp Aquos S2 एंड्राइड 7.1 नूगा और स्माइल UX पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 3020mAh की बैटरी मौजूद है, जो क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध करवाती है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट करता है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 141.8 x 72.04 x 7.9mm और वज़न 140 ग्राम है. 

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

सोर्स इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo