Samsung S9 Plus MWC 2018 में होगा पेश, हो सकता है 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस

Samsung S9 Plus MWC 2018 में होगा पेश, हो सकता है 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस
HIGHLIGHTS

Galaxy S9 Plus 6GB रैम के साथ आएगा और यह चार वेरियंट में पेश हो सकता है- 4GB, 128GB, 256GB और 512GB.

CES में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सैमसंग ने यह पुष्टि की है कि, Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus इस साल फरवरी में मौजूद वाले MWC में पेश किये जायेंगे.

इससे वाले सामने आई रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि, कंपनी अपने इन दोनों डिवाइसेस को CES 2018 के दौरान पेश करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब तो कंपनी ने ही जानकारी दी है कि वह MWC 2018 के दौरान अपने इन दोनों डिवाइसेस को पेश करेगी.

वैसे Galaxy S9 के बारे में अभी तक काफी लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये पता चला है कि यह फ़ोन दो वेरियंट में पेश हो सकता है- 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज. वहीँ Galaxy S9 Plus 6GB रैम के साथ आएगा और यह चार वेरियंट में पेश हो सकता है- 4GB, 128GB, 256GB और 512GB.

इसके अलावा इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी मौजूद हो सकता है. वहीँ चीन में पेश होने वाले वेरियंट में Exynos 9810 प्रोसेसर मौजूद होगा.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo