सैमसंग, नोकिया से लेकर इन कंपनियों के फोंस हुए सस्ते

सैमसंग, नोकिया से लेकर इन कंपनियों के फोंस हुए सस्ते
HIGHLIGHTS

Galaxy Note 10 Lite का दाम हो चुका है कम

वनप्लस ने भी कम की 7T की कीमत

आइए जानें इन फोंस पर प्राइस कट के बारे में

भारत सरकार ने 1 अप्रैल से मोबाइल फोंस पर GST को 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 18 प्रतिशत कर दिया है और इसके बाद से कई मोबाइल फोंस की कंपनियों ने अपने फोंस के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी स्मार्टफोंस हैं जिन्होंने अपने फोंस की कीमतें कम कर दी हैं। इस लिस्ट में हमने सैमसंग, ओप्पो, विवो और नोकिया के उन फोंस के बारे में बताया है जिनकी कीमत में हाल ही में कटौती की गई है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite

Galaxy Note 10 Lite पहले 41,000 रूपये में उपलब्ध था लेकिन अब इसकी कीमत को कम कर के 37,999 रूपये कर दिया गया है और इस कीमत में फोन का 6GB रैम वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, गैलक्सी नोट 10 लाइट के 8GB वेरिएंट का दाम 43,100 रूपये से कम कर के 39,999 रूपये कर दिया गया है। यहां से खरीदें

OPPO F15

OPPO F15 की बात करें तो इसकी कीमत में 3,000 रूपये की कटौती की गई है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है और इसका दाम पहले 21,990 रूपये था जबकि अब इसे 18,990 रूपये कर दिया गया है। यहां से खरीदें

Vivo S1 Pro

Vivo S1 Pro को इस कटौती से पहले 20,990 रूपये में सेल किया जाता था लेकिन अब यह डिवाइस 19,990 रूपये में मिल रहा है। इस फोन को आप मिस्टिक ब्लैक, जैज़ी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें

Nokia 2.3

Nokia 2.3 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन के 2GB रैम और 32GB वेरिएंट की कीमत 8,199 रूपये से कम कर के 7,199 रूपये कर दी गई है। फोन में HD+ डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी भी मिलती है। यहां से खरीदें

OnePlus 7T

OnePlus 7T की कीमत पहले भी कम हो चुकी है और अब फोन के दाम एक बार फिर कम हो गए हैं। डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 37,999 रूपये हो गया है जबकि 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 34999 रुपये कर दी गई है। यहां से खरीदें

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo