सैमसंग मैम्बर्स ऐप में लिस्ट हुए Samsung Galaxy M10 और M20

HIGHLIGHTS

सैमसंग यूज़र्स का इंतज़ार अब बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि फ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने लेटेस्ट अपकमिंग फ़ोन्स को अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। इन फ़ोन्स में Galaxy M10 और Galaxy M20 शामिल हैं। इसके साथ ही जल्द ही इन्हे एंड्राइड अपडेट भी मिलने वाला है।

सैमसंग मैम्बर्स ऐप में लिस्ट हुए Samsung Galaxy M10 और M20

खास बातें:

  • फ़ोन्स को मिल सकता है Android Pie
  • Android Oreo out-of-the-box पर रन कर सकते हैं डिवाइस
  • 28 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में 28 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अपनी Galaxy M-सीरीज़ को लॉन्च करने वाला है। वहीँ लांच से पहले ही कंपनी ने अपने दो फ़ोन्स को लेकर उन्हें अपडेट मिलने की बात की पुष्टि कर दी है। Samsung Members app में मौजूद एंड्रॉयड पाई के रोड मैप के मुताबिक, Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल सकता है। इसके साथ ही दोनों ही फ़ोन्स 5 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in के साथ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कटाये जायेंगे।

वेबसाइट SamMobile ने सबसे पहले इन दोनों स्मार्टफोन को मेंबर्स ऐप लिस्ट में स्पॉट किया था। पता चला है कि इस साल अगस्त के आसपास सैमसंग गैलेक्सी एम10 और सैमसंग गैलेक्सी एम20 को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिल सकता है। अगर Galaxy M10 और Galaxy M20 को एंड्रॉयड पाई ओएस के साथ लॉन्च नहीं किया जाता तो उम्मीद है कि कंपनी जल्द सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी।

इन सैमसंग फ़ोन्स की कीमत और खास स्पेक्स

Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 की ताज़ा स्पेस रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कीमत का भी पता चला है। Galaxy M10 की कीमत  7,990 रुपये और वहीँ Galaxy M20 की कीमत 10,990 रुपये हो सकती है। कंपनी के Galaxy M-series के फोन इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आ सकता हैं।

Galaxy M20 और Galaxy M10 में 5,000 एमएएच और 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। Samsung Galaxy M10 में जहँ 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है वहीं इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 14एनएम का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 चिपसेट के साथ 2 जीबी और 3 जीबी रैम दी गई है। Galaxy M10 स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo के साथ उतारा जा सकता है।फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo