सैमसंग ने गैलेक्सी ‘जे’ सीरीज के 4 स्मार्टफोन्स उतारे

सैमसंग ने गैलेक्सी ‘जे’ सीरीज के 4 स्मार्टफोन्स उतारे
HIGHLIGHTS

मध्यम खंड के स्मार्टफोन बाजार के लिए सैमसंग ने चार नए स्मार्टफोन्स 'इंफिनिटी डिस्प्ले' के साथ उतारे हैं। इस सभी मॉडल्स को कंपनी को नोएडा स्थित संयंत्र में बनाया गया है।

मध्यम खंड के स्मार्टफोन बाजार के लिए सैमसंग ने चार नए स्मार्टफोन्स 'इंफिनिटी डिस्प्ले' के साथ उतारे हैं। इस सभी मॉडल्स को कंपनी को नोएडा स्थित संयंत्र में बनाया गया है। 

उद्योग सूत्रों ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी 'जे' सीरीज को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिए इसमें बेजललेस 'इंफिनिटी डिस्प्ले' है। 

विशेष रूप से सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे गैलेक्सी नोट 8 और गैलेक्सी एस9 सीरीज में 'इंफिनिटी डिस्प्ले' का फीचर दिया जाता था। लेकिन अब सैमसंग ने आगामी डिवाइसों में कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में भी यह फीचर देना शुरू कर दिया है। 

दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने सबसे पहले 'इंफिनिटी डिस्प्ले' साल 2017 में गैलेक्सी एस8 सीरीज में दिया था। 

इस दौरान, 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत नया गैलेक्सी 'जे' स्मार्टफोन्स कई तरह के विशेष फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 'एस बाइक' मोड, 'अल्ट्रा डेटा सेविंग' मोड (यूडीएस) और 'टर्बो स्पीड' प्रौद्योगिकी प्रमुख हैं।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo