सैमसंग ने अपना अगली जनरेशन का एक्सिनोस 9820 SoC किया पेश

HIGHLIGHTS

सैमसंग का लेटेस्ट SoC 2019 में लॉन्च होने वाले सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में पेश किया जाएगा।

सैमसंग ने अपना अगली जनरेशन का एक्सिनोस 9820 SoC किया पेश

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप एक्सिनोस सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) के अगली जनरेशन के Exynos 9820 को पेश कर दिया है। यह SoC सैमसंग के आगामी Samsung Galaxy S10, S10 Plus और Samsung Galaxy Note 10 में शामिल किया जा सकता है। यह भी संभावना है कि कम्पनी का आगामी फोल्डेबल फोन भी इस SoC द्वारा संचालित होगा। Exynos 9820 ने वर्तमान में चल रहे Exynos 9810 की जगह ली है जो जो कि Galaxy S9, S9 Plus और Galaxy Note 9 में मौजूद है। सैमसंग का यह SoC क्वालकॉम की फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़ को टक्कर देगा। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Exynos 9820 को 8nm LPP FinFET मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस से बनाया गया है, जबकि इससे पिछले SoC को कंपनीने 10nm LPP FinFET मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस से बनाया था। यह SoC दो के साथ ओक्टा-कोर CPU, चौथी पीढ़ी के कस्टम CPU, दो कोर्टेक्स A75 कोर्स और चार कोर्टेक्स A55 कोर्स के साथ आता है। सैमसंग का दावा है कि चौथी जनरेशन के कस्टम कोर्स सिंगल कोर में 20 प्रतिशत तक का सुधार और मल्टी-कोर परफॉरमेंस में 15 प्रतिशत तथा पॉवर एफिशिएंसी में 40 प्रतिशत सुधार उपलब्ध कराता है।

नया SoC नए माली-G76 GPU के साथ आता है जो परफॉरमेंस में 40 प्रतिशत सुधार और पॉवर सेविंग में 35 प्रतिशत सुधार के साथ आता है। यह SoC इंटीग्रेटेड NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ आता है जो मशीन लर्निंग टास्क को हैंडल करता है।

सैमसंग ने Exynos 9820 में 5G कनेक्टिविटी को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा यह SoC LTE एडवांस प्रो मॉडेम के साथ आता है जो 2.0Gbps की डाउनलिंक स्पीड ऑफर करता है और 316Mbps की अपलिंक स्पीड ऑफर करता है। सैमसंग ने UFS 3.0 (युनिवर्सल फ़्लैश स्टोरेज) सपोर्ट को भी शामिल किया है।

सैमसंग एक्सिनोस 9820 में 4K विडियो को 150 fps से मल्टी-फॉर्मेट कोडेक (MFC) में एन्कोडिंग और डिकोडिंग के लिए सपोर्ट लाया है। MFC कलर्स को 10-बिट में रेंडर करेगा जिसका मतलब अधिक कलर एक्यूरेसी देखने को मिलेगी। एक्सिनोस 9820 का इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) पांच कैमरा सेंसर तक सपोर्ट करेगा जिससे संकेत मिलते हैं कि S10 में ट्रिपल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह SoC 30 fps पर 8K विडियो को एनकोड और डिकोड कर सकते हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo