सैमसंग ने लॉन्च किया 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला नया फोन, कीमत 10,499 रुपये

सैमसंग ने लॉन्च किया 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला नया फोन, कीमत 10,499 रुपये
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A03 फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है

3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy A03 की कीमत 10,499 रुपये है

Samsung Galaxy A03 का मुकाबला Motorola Moto E40, Realme C25Y और Tecno Spark 8C से भारत के बाजार में होने वाला है

सैमसंग (Samsung) इंडिया ने भारत में अपनी गैलेक्सी (Galaxy) ए सीरीज का नया स्मार्टफोन सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ए03 फोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A03 को पिछले साल नवंबर में वियतनाम में लॉन्च किया गया था। सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ए03 में डुअल रियर कैमरों के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ए03 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में डॉल्बी एटम्स स्पीकर भी है। Samsung Galaxy A03 का मुकाबला Motorola Moto E40, Realme C25Y और Tecno Spark 8C से भारत के बाजार में होने वाला है।

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) A03 की कीमत

3GB रैम और 32GB स्टोरेज में Samsung Galaxy A03 को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। Samsung Galaxy A03 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन अगले हफ्ते से सेल के लिए आने वाला है। 

यह भी पढ़ें: घर बैठे हो रहे हैं बोर तो ज़रूर देखें हमेशा पसंद की जाने वाली ये वेब सीरीज़

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) A03 की के स्पेक्स और फीचर 

Samsung Galaxy A03 फोन में Android 11 आधारित One UI Core 3.1 है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 1.6GHz की क्लॉक स्पीड वाला Unisoc T606 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन में 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज है।

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) A03 कैमरा

सैमसंग (Samsung) के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे में ऑटोमैटिक वाइड एंगल सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें: आधुनिक डिज़ाइन के साथ सर्वश्रेष्ठ ध्वनि गुणवत्ता वाले TWS ईयरबड

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) A03 कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ए03 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। फोन में 5000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro 5G की इस फोन से चल रही है कड़ी भिड़ंत, देखें कौन है बेहतर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo