Samsung के मुड़ने वाले फोन पर फ्लैट 45000 रुपए ऑफ! किताब की तरह हो जाता है फोल्ड, देखें सभी खूबियां

HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Fold 5 को Amazon पर एक बहुत बड़ा डिस्काउंट मिला है।

Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको 3300 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

इस डिवाइस को पावर देने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है।

Samsung के मुड़ने वाले फोन पर फ्लैट 45000 रुपए ऑफ! किताब की तरह हो जाता है फोल्ड, देखें सभी खूबियां

अगर आप Samsung के फोल्डेबल फ्लैगशिप के किफायती दाम में उपलब्ध होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अभी शायद आपके लिए सबसे अच्छा मौका हो सकता है। इसके बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 को Amazon पर एक बहुत बड़ा डिस्काउंट मिला है, जिससे यह पहले के मुकाबले अब बहुत ही किफायती हो गया है। यह हैंडसेट अपने स्लीक डिजाइन और मल्टी-टास्किंग-फ्रेंडली फोल्डेबल स्क्रीन के लिए जाना जाता है। क्या इसे 2025 में खरीदना सही होगा, या फिर आपको अगले फोन के लिए इंतज़ार करना चाहिए? आइए देखते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy Z Fold 5 पर Amazon की धांसू छूट

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 का 512GB वैरिएंट अभी 1,10,000 रुपए में उपलब्ध है, जो इसकी 1,54,999 रुपए की असली कीमत पर पूरे 44,999 रुपए की भारी भरकम छूट है।

इसके अलावा, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान करते हैं, तो आपको 3300 रुपए का कैशबैक मिलेगा, जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत घटकर 1,06,700 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा यहां एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जो 70,800 रुपए तक की छूट दिला सकता है, हालांकि, यह डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ ‘हूबहू iPhone डिजाइन’ वाला देसी स्मार्टफोन, कीमत देखकर खरीदने दौड़ पड़ोगे

Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

वैसे तो गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन दो साल पहले 2023 में लॉन्च हुआ था, लेकिन यह अब भी उतना ही दमदार है। इस फोन में एक 7.6-इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले और 6.2-इंच कवर स्क्रीन है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं।

डिवाइस को पावर देने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है। कैमरा के मामले में, इसमें आपको 50MP मेन लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP 3x टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में अंदर की तरफ 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा और बाहर 10MP सेल्फ़ी कैमरा है। इसमें एक 4400mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या आपको खरीदना चाहिए?

अगर आप एक हाई-एंड फोल्डेबल को डिस्काउंट की कीमत पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Galaxy Z Fold 5 इस समय एक बढ़िया डील है। यह आज भी बाजार में बेस्ट फोल्डेबल फोन्स में से एक है। लेकिन अगर आप पूरी तरह लेटेस्ट टेक चाहते हैं, तो फिर Galaxy Z Fold 7 का इंतज़ार करना बनता है। यह अपकमिंग फोल्डेबल इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: आज ही ऑन लो WhatsApp की ये 5 सेटिंग्स, कोई चाहकर भी नहीं कर पाएगा तांक-झांक! एकदम सेफ रहेगा डेटा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo