सैमसंग के इस फ्लैगशिप डिवाइस में मौजूद होगा ये खास फीचर्स, है बहुत काम का

सैमसंग के इस फ्लैगशिप डिवाइस में मौजूद होगा ये खास फीचर्स, है बहुत काम का
HIGHLIGHTS

Galaxy S9 को Las Vegas में CES 2018 के दौरान पेश किया जा सकता है हालाँकि, अभी कंपनी द्वारा इस डिवाइस के लॉन्च की तारीख का पता नहीं चला है.

सैमसंग ने Galaxy S8 को रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया था. यह सेंसर कैमरे के साथ स्थित है.

हालाँकि अंडर-स्क्रीन स्कैनर ट्रेंड अक्टूबर 2016 से चल रहा है और अब Galaxy S9 में इसे इस्तेमाल किया जाएगा, यह स्कैनर कैमरे के नीचे मौजूद होगा. सैमसंग हेल्थ ऐप द्वारा आए कुछ स्क्रीनशॉट्स से इसका खुलासा हुआ है. 

स्क्रीनशॉट में हार्ट रेट मापने की प्रक्रिया को दिखाया गया है जिससे पता चलता है कि कैमरे में सेंसर मौजूद होगा और इसके सीधे तरफ फ़्लैश मौजूद होगा और इस बार फिंगरप्रिंट रीडर की जगह बदली हुई होगी. यह नया फिंगरप्रिंट रीडर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.

Galaxy S9 को Las Vegas में CES 2018 के दौरान पेश किया जा सकता है हालाँकि, अभी कंपनी द्वारा इस डिवाइस के लॉन्च की तारीख का पता नहीं चला है. 

CES 2018 के दौरान ही विवो भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo