सैमसंग अपने Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोंस को दुनियाभर में लॉन्च करने के बाद भारत में भी पेश कर चुका है। इन स्मार्टफोंस को दुनियाभर के बाजारों में ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह दुनिया के सभी बाजारों में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इन्हें ज्यादाटार जगहों पर ख़रीदा जा सकता है।
इसके अलावा अब ऐसा भी सामने आ रहा है कि सैमसंग चीन में इसी सीरीज के एक छोटे वर्जन यानी सैमसंग गैलेक्सी S9 Mini स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-G8750 है। इसके अलावा अब इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी देखा गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ सामने भी आया है।
Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स
आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के किसी मिनी वर्जन को पिछले दो सालों में पेश नहीं किया है, इसके कारण भी यह डिवाइस काफी ख़ास बन जाता है। हालाँकि अभी इस खबर को हम सभी को आटे में नमक की तरह ही लेना चाहिए।
अगर हम गीकबेंच लिस्टिंग की चर्चा करें तो इस डिवाइस को यहाँ मॉडल नंबर SM-G8759 से देखा गया है। स्मार्टफोन इस लिस्टिंग के अनुसार एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल सकती है। स्मार्टफोन के बारे में आगे चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर चिपसेट मिलने वाला है।
अगर हम इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के स्कोर आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 1619 और मल्टी-कोर में 5955 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा अभी इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है, साथ ही बैटरी और अन्य डिटेल्स के बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
हालाँकि यह सभी जानकारी अभी चीन में ही टेस्टिंग फेज में नजर आ रही हैं। अब यहाँ ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को लेकर आने वाले समय में काफी जानकारी आने की उम्मीद है।