Apple के बाद Samsung ‘भगवा’ फोन लाने की तैयारी में? S26 Ultra का डिजाइन और कलर लीक! जानें पूरी बात
अभी हाल ही में Apple के ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ यानी ‘भगवा’ आईफोन ने भारत में धूम मचा दी थी. इसको देखते हुए अब लगता है कि Samsung भी इसी राह पर चलने की तैयारी में है. सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra के लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इसके डिजाइन और कलर का पहला लुक लीक हो गया है.
Surveyजाने-माने टिपस्टर Ice Universe द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में, S26 Ultra एक बेहद आकर्षक और चमकदार ऑरेंज कलर में दिखाई दे रहा है. सिर्फ कलर ही नहीं, इस बार सैमसंग डिजाइन में भी बड़े बदलाव कर रहा है. आइए, जानते हैं सैमसंग के इस आने वाले ‘गेम-चेंजर’ फोन के बारे में.
अब सैमसंग भी लाएगा ‘भगवा’ फोन?
टिपस्टर Ice Universe ने X पर एक इमेज शेयर की है, जिसमें Samsung S26 Ultra तीन रंगों में दिख रहा है. इनमें से एक सिल्वर और एक टाइटेनियम है, लेकिन बीच में रखा ब्राइट ऑरेंज शेड वाला फोन सबका ध्यान खींच रहा है. आईफोन के फैंस तुरंत पहचान जाएंगे कि यह कलर हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 Pro और Pro Max के ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ से काफी मिलता-जुलता है.
भारत में ‘भगवा’ आईफोन की डिमांड इतनी ज्यादा थी कि डीलर्स ने इसे ब्लैक में 20,000 रुपये तक महंगा बेचा. ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैमसंग का यह कदम भी उसके लिए उतना ही सफल साबित होता है. लीक्स के मुताबिक, सैमसंग S26 Ultra में टाइटेनियम बिल्ड का इस्तेमाल जारी रखेगा.
सालों बाद डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
अगर आप सैमसंग के S-Ultra सीरीज के डिजाइन को देखें, तो S22 Ultra से लेकर S25 Ultra तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन अब लगता है कि कंपनी आखिरकार एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है. लीक हुई इमेज के अनुसार, S26 Ultra में पहले के मुकाबले ज्यादा राउंडेड कॉर्नर्स होंगे. इससे फोन को हाथ में पकड़ना और भी आरामदायक हो सकता है.
इसके अलावा, कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में भी बदलाव किया जा रहा है. अब तीन लेंस एक ही मॉड्यूल पर रखे गए हैं, जबकि दो सेंसर और एक फ्लैश अलग से दिए गए हैं. यह नया डिजाइन S26 Ultra को अपने पिछले मॉडल्स से अलग पहचान देने में मदद करेगा.
और क्या मिलेंगे फीचर्स?
डिजाइन और कलर के अलावा, परफॉर्मेंस के मामले में भी यह एक बीस्ट होने वाला है. उम्मीद है कि Samsung S26 Ultra, Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड होगा. रिपोर्ट यह भी हैं कि फोन में एक नई ‘प्राइवेसी डिस्प्ले स्क्रीन’ भी आ सकती है.
कैमरा के मामले में, सैमसंग 200-मेगापिक्सल का मेन सेंसर जारी रख सकता है. सैमसंग अपनी S-सीरीज को साल की शुरुआत में लॉन्च करता है, इसलिए S26 Ultra के 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile