Amazon Great Indian Festival Sale में बेहिसाब गिरने वाली है Samsung Galaxy S25 की कीमत, देखें कितने में मिलेगा
Amazon Great Indian Festival Sale इस साल 23 सितंबर से शुरू हो रही है.
Samsung Galaxy S25 पर भी फेस्टिव सेल के दौरान भारी डिस्काउंट मिलने वाला है.
अगर एक्सचेंज ऑफर चलता है तो आप और भी बड़ी बचत कर सकते हैं.
Amazon Great Indian Festival Sale इस साल 23 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसमें आपको कई ज़रूरत के सामान या गैजेट्स पर भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलने वाला है। हमेशा की तरह इस सेल का सबसे बड़ा असर मोबाइल फोन्स पर पड़ेगा। अब तक रिवील हुए ऑफर्स में से एक सैमसंग का स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 भी है, जिसकी लॉन्चिंग प्राइस 80,999 रुपए है, लेकिन अमेज़न की बंपर डील में यही स्मार्टफोन आपको 12,000 रुपए कम में मिलेगा। यह आपके लिए इसे खरीदने का सबसे सही मौका हो सकता है। लेकिन एक बात आपको ध्यान रखनी होगी कि कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ही यह डिस्काउंट उपलब्ध होगा। तो चलिए इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
SurveySamsung Galaxy S25 होगा बेहद सस्ता
अमेज़न पर आने वाली यह सेल लोगों के लिए कई बड़े ऑफर्स लेकर आने वाली है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलने वाली है। इसी तरह Samsung Galaxy S25 पर भी एक बड़ी छूट मिलने वाली है जिसमें यह स्मार्टफोन आपको अपने एक्चुअल प्राइस से भी ज्यादा आसानी से और एक बड़े डिस्काउंट के साथ मिलेगा। जी हां, Samsung Galaxy S25 जिसकी एक्चुअल प्राइस 80,999 रुपए है, अब आपको अमेज़न की इस बेहतरीन डील में 12,000 रुपए की छूट के साथ 68,999 रुपए में मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर एक्सचेंज ऑफर चलता है तो आप और भी बड़ी बचत कर सकते हैं। लेकिन इसे खरीदते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ही आपको इस जबरदस्त डील का फायदा होगा।
Samsung Galaxy S25 की डिस्प्ले और प्रोसेसर
Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन एक 6.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट जैसे 12 + 128GB, 12 + 256GB, और 12 + 512GB दिए गए हैं। इसके सॉफ्टवेयर को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस Android 15-आधारित OneUI 7 OS पर रन करता है।
Samsung Galaxy S25 कैमरा और बैटरी
वहीं अगर फोटोग्राफी की बात की जाए तो भी यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प है, इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ 3x optical zoom भी दिया जाता है और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं अगर इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4000mAh की बैटरी के साथ 25-watt की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: एक नहीं दो नहीं, Oppo ने इंडिया में लॉन्च कर दिए तीन-तीन नए फोन, फीचर्स देख तुरंत करेंगे ऑर्डर, जानें कीमत
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile