सीधे 30 हजार रुपये सस्ता हो गया Samsung का 7 साल तक नया रहने वाला फोन, यहां मिल रहे ऑफर पे ऑफर
Samsung Galaxy S25 सीरीज़ को इस साल के सबसे शानदार स्मार्टफोन लाइन-अप्स में गिना जा रहा है. इस सीरीज़ में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Edge, Samsung Galaxy S25 Ultra और Samsung Galaxy S25 FE शामिल हैं. इन सभी में Galaxy S25 Plus खास तौर पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि इसमें बाकियों के मुकाबले कम कीमत में दमदार प्रोसेसर के साथ Samsung के लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स देखने को मिलते हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सही मौका हो सकता है, क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
SurveySamsung Galaxy S25 Plus डील
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लस का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेज़न पर 70,480 रुपये में उपलब्ध है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस 99,999 रुपये से लगभग 30,000 रुपये कम है.
इसके अलावा, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 2,114 रुपये तक का Amazon Pay Balance कैशबैक भी मिल सकता है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन के बदले में नया फोन लेते हैं, तो यहां भी आपको 44,400 रुपये तक की बचत करने का मौक़ा मिल रहा है.
यह स्मार्टफोन Navy और Silver Shadow, इन दो कलर ऑप्शंस में सेल के लिए उपलब्ध है. ऐसे ऑफर्स अक्सर देखने को नहीं मिलते, इसलिए जो यूज़र्स इस फोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका माना जा रहा है, क्योंकि यह डील कभी भी खत्म हो सकती है.
Samsung Galaxy S25 स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno 830 GPU के साथ जोड़ा गया है. फोन में 6.7-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित है और कंपनी की ओर से इसमें 7 बड़े Android अपडेट्स का वादा किया गया है.
कैमरा सेक्शन में सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4,900mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile