200MP कैमरा वाला सैमसंग फोन जल्द होगा लॉन्च, देखें कितना धांसू होगा ये नया कैमरा

200MP कैमरा वाला सैमसंग फोन जल्द होगा लॉन्च, देखें कितना धांसू होगा ये नया कैमरा
HIGHLIGHTS

200MP कैमरा वाला फोन 2023 में होगा लॉन्च

शाओमी और मोटोरोला भी कर रहे हैं 200MP कैमरा वाले फोन पर काम

यह नया सेन्सर ISOCELL HP1 का अपग्रेडेड वर्जन है

Samsung ने पिछले साल सितंबर में 200MP ISOCELL HP1 सेन्सर पेश किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 200MP सेन्सर ISOCELL HP3 के नाम से जाना जाता है जिसे Samsung Electronics मोबाइल डिविजन नाम दिया गया है और इसे कंपनी के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy S23 series दरअसल Galaxy S22 सीरीज़ की जगह आएगा जो नए सेन्सर के साथ काम करेगा। नया सेन्सर ISOCELL HP1 का अपग्रेडेड वर्जन है जो नई पिक्सल-बिनिंग तकनीक का उपयोग करके 200MP रेजोल्यूशन की इमेज डिलीवर करता है।

यह भी पढ़ें: कुछ कम हुई महंगाई की मार, 10000 रुपये तक सस्ते हुए OnePlus 9 Series के दो स्मार्टफोन

साउथ कोरियन-बेस्ड पब्लिकेशन ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग (Samsung) 200MP सेन्सर के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रहा है। Samsung Electronics 30 प्रतिशत मैनुफेक्चुरिंग का जिम्मेदार है जबकि इलेक्टरो-मैकेनिक डिवीजन 70 प्रतिशत का जिम्मेदार है। सैमसंग इस नए 200MP कैमरा को अपने Samsung Galaxy S23 Ultra में इस्तेमाल कैरगा जो 2023 में एंट्री लेगा।

samsung 200MP sensor

सैमसंग ISOCELL HP3 के अपने पूर्ववर्ती, ISOCELL HP1 के समान होने की उम्मीद है। जो 0.64-माइक्रोन पिक्सल के पिक्सेल आकार के साथ आता है और मालिकाना Chameleon Cell  तकनीक से लैस है जो यूजर्स को कैप्चर करने के लिए पर्यावरण के आधार पर 12.5- और 200-मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन के बीच की छवियां दो-दो, चार-चार, या पूर्ण पिक्सल लेआउट का उपयोग करता है। सैमसंग ISOCELL HP1 में 30 फ्रेम-प्रति-सेकंड (एफपीएस) पर 8K वीडियो कैप्चर करने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें: Redmi 10 Prime 2022 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है Rs 12,999 से शुरू

अगर जानकारी सही होती है, तो Samsung Galaxy S23 Ultra पहला ऐसा स्मार्टफोन नहीं होगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। मोटोरोला के आगामी मोटोरोला फ्रंटियर में 200-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर होने की बात कही गई है। Xiaomi भी 2022 की दूसरी छमाही में अपना पहला 200-मेगापिक्सल कैमरा फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo